Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unlock-1: हरियाणा में बस सेवा शुरू, यात्री न होने से कई रूटों पर नहीं घूमा बसों का पहिया

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:07 PM (IST)

    हरियाणा में कई ग्रामीण रूटों और दूसरों राज्याें के लिए बस सेवा शुरू हो गई है लेकिन कई रूटों पर सवारियां नहीं मिली। इसके कारण बस रद करनी पड़ी।

    Unlock-1: हरियाणा में बस सेवा शुरू, यात्री न होने से कई रूटों पर नहीं घूमा बसों का पहिया

    कैथल [सोनू थुआ]। अनलॉक एक के बाद हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा कई ग्रामीण रूटों और दूसरों राज्याें में बस सुविधा शुरू की गई है, लेकिन लोग अभी यात्रा का सुरक्षित नहीं मान रहे। हरियाणा रोडवेज को सवारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कैथल डिपो की ही बात करें तो यहां वीरवार को तीन बसें ही डिपो से निकली। कैथल से जींद, करनाल व अंबाला के लिए बस निकली हैं। दूसरे राज्यों में जाने वाली बसें को भी रद कर दी गई। कुछ ऑनलाइन टिकट के हिसाब से दूसरे जिलों की बसें पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को विभिन्न जिलों व ग्रामीण रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है। पहले दिन 28 बसें चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन यात्री न होने के कारण 25 बसों का संचालन नहीं हो सका। तीन बसों में 60 के करीब यात्रियों ने सफर तय किया है। जींद व कैथल रूट पर जाने वाली बस में 25 सवारियां रवाना हुई हैं। कुछ बसों को विभाग की तरफ से नाइट में भेजा जाएगा। जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, पटियाला व पातड़ा की बसों को विभाग द्वारा रद कर दिया गया है।

    वहीं, पानीपत में भी ऑनलाइन टिकट खरीदने में शहरवासी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। नतीजतन, अधिकारियों को चंडीगढ़, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सिरसा व यमुनानगर की बसें रद करनी पड़ रही हैं। हालांकि गुरुग्राम की इक्का-दुक्का बसों का पहले की तरह संचालन जारी है।

    पानीपत डिपो की लंबी रूट की बसों की ऑनलाइन टिकट बिक्री चालू है। लेकिन जरूरतमंद यात्री बस स्टैंड पहुंचकर कंडक्टर से भी टिकट बनवा सकते है। स्थानीय अधिकारी बसें पूरी तरह सैनिटाइज और सफर पूर्णतया सुरक्षित होने के दावे ठोक रहे है। वहीं स्टॉफ में यात्रियों की संख्या अधिक नहीं होने से थोड़ी राहत है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के मरीजों ने बढ़ाया हरियाणा में संक्रमण का खतरा, जांच के लिए पहुंच रहे PGIMS

    यह भी पढ़ें: पति ने पूछा- मायके में इतने दिन क्यों लगाए, पत्नी ने खीर में जहर मिलाकर मार डाला

    यह भी पढ़ें: 'मिशन फतेह' गीत में अमिताभ बच्चन, कपिल, सोनू सूद, करीना सहित कई दिग्गजों ने दिया संदेश