गैंगरेप पीड़िता बोली, सलमान खान के बयान ने दिया दुष्कर्मियों जैसा दर्द
सलमान खान को दुष्कर्म पीडितों के बारे में असवेदनशील बयान पर नोटिस भेजने वाली हिसार की गैंग पीड़िता का कहना है कि फिल्म स्टार नोटिस रिसीव नहीं कर रहे हैं।
हिसार, [सुरेंद्र सोढ़ी]। बालीवुड स्टार सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली हिसार की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि उनका बयान दुष्कर्मियों के दर्द से कम नहीं था। यही कारण है कि उसने इस फिल्म स्टार को कानूनी नोटिस भेजा। सलमान ने नोटिस रिसीव नहीं किया है, लेकिन अाखिर वह कब तक इससे बचेंगे। वह कानून की पढ़ाई कर रही है ताकि दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध करने वालोें को कड़ी सजा दिला सके।
सलमान रिसीव नहीं कर रहे नोटिस, लेकिन कब तक बचेंगे
इस नाबालिग लड़की के साथ हिसार में 12 दरिंदों ने 9 सितंबर 2012 को दुष्कर्म किया था। इस घटना से दुखी होकर उसके पिता ने घटना के आठ दिन आत्महत्या कर ली थी। इस मामले पर हरियाणा का माहौल काफी दिनों तक गर्माया रहा। काफी हंगामे के बावजूद आठ आरोपियों को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी। बाद में इस मामले में अदालत ने चार आरोपियों को दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनाई। चार आरोपियों को दोषमुक्त करार दिए जाने के खिलाफ बाद में हाई कोर्ट में अपील की गई।
दरिंदों को सबक सिखाने के लिए कानून की पढ़ाई कर रही दुष्कर्म पीडि़ता
दुष्कर्म पीडि़ता ने यहां एक बातचीत में कहा कि वह चार साल पहले दिल-दिमाग आैर अस्तित्व को हिला देने वाली इस घटना को अभी भुला नहीं सकती। हां, इसका दर्द कुछ कम जरूर हो गया था, लेकिन सलमान खान के बयान ने सारे जख्म फिर ताजा कर दिए।
यह बताते हुए उसकी आंखें छलछला उठीं। वह बोली, उस समय नाबालिग थी। अब कानून पढ़ाई करने को बेताब हूं। देशभर में ऐसे दरिंदों को सजा दिलाने की ठान ली है। अब यही मेरे जीवन का मिशन है। दुष्कर्म की घटना के बाद पिता को तो खो दिया लेकिन हिम्मत नहीं खोई है, लेकिन सलमान खान की टिप्पणी ने अंदर तक हिला दिया।
पढ़ें : 10 करोड़ का नोटिस देने के बाद सलमान की थाने में शिकायत
वह अभी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है तथा कानून की पढ़ाई भी कर रही है। पीडि़ता का कहना है कि देशभर में हजारों ऐसी बहनें हैं जो दुष्कर्म की घटनाओं के बाद मेरी तरह उबरना चाहती हैं, लेकिन स्वयं को सेलीब्रेटी कहने वाले सलमान खान जैसे लोग महज मजाक में कितने दिलों को अनायास ठेस पहुंचाते हैं। उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि उन्होंने इस तरह की घटनाओं काे झेलने वाली लड़कियों को कितनी वेदना पहुंचाई है इसीलिए अभिनेता सलमान खान को नोटिस भेजा है। उन्होंने अभी तक नोटिस नहीं लिया है, लेकिन कब तक इससे बचेंगे।
पढ़ें : सलमान को भारी पड़ रहा बयान, दुष्कर्म पीडि़ता ने मांगा 10 करोड़ का हर्जाना
उसका कहना है कि सलमान खान ने सहजता से कुछ भी बोल दिया। उनके बयान से अपने जख्मों पर नमक डालने जैसा का दर्द महसूस हो रहा है। दुष्कर्म पीडि़ता ने कहा, मैंने दुष्कर्म की सामूहिक वारदात झेलने के अलावा अपने पिता को खो दिया। वह इस जिल्लत को बर्दाश्त न कर सके, आत्महत्या कर ली। पिता का साया उठा गया, मां के सहारे अब आगे बढऩे की जिद्दोजहद में लोग छींटाकशी के रोड़े अटका रहे हैं। बहुत दर्द झेल रही हूं। मानसिक, शारीरिक और सामाजिक तौर पर। बस जीवन में अपनी जैसी पीडि़ताओं के लिए लड़ाई लडऩे ही मकसद है।
----------
''मेरी मुवक्किल भीतर से मजबूत होने का निरंतर प्रयास कर रही है। वह खुद कानून की पढ़ाई कर एक बेहतर वकील बनकर अपने जैसों की लड़ाई लडऩा चाहती है। अभिनेता सलमान खान के खिलाफ शिकायत कर अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल किया है। वह देशभर में अपने जैसी हजारों पीडि़ताओं के लिए आगे आई है।
-रजत कल्सन, पीडि़ता के अधिवक्ता।
-----------
पीडि़ता के साथ हुई दरिंदगी का घटनाक्रम
वारदात : 9 सितंबर 2012
सामूहिक दुष्कर्म आरोपी : 12
गिरफ्तार हुए : 8
सजा : चार को
हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती, मई 2014 में
-घटना के आठ दिन बाद पीडि़ता के पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।
-पिता की मौत के दिन दस जमा दो की परीक्षा, पहला पेपर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।