Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 करोड़ के नोटिस के बाद सलमान की थाने में शिकायत

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 02:31 PM (IST)

    सलमान खान को 10 करोड़ का नोटिस भेजने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने अब महिला थाने में शिकायत दी है।

    जागरण संवाददाता, हिसार। सलमान खान को 10 करोड़ का नोटिस भेजने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने अब महिला थाने में शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया है कि सलमान ने आपत्तिजनक टिप्पणी करके उसकी भावनाओं को आहत किया है। इसलिए सलमान के विरुद्ध केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पीड़िता ने सलमान को करीब एक हफ्ता पहले लीगल नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि 21 जून को सलमान खान ने जो 'रेप्ड वुमेन' कमेंट किया वह बेहद शर्मनाक है।

    पढ़ें : सलमान खान को भारी पड़ रहा बयान, दुष्कर्म पीड़िता ने मांगा 10 करोड़ रुपये हर्जाना

    शुक्रवार को पीड़िता अपने वकील रजत कल्सन और प्रमुख दलित एक्टिविस्ट बजरंग इन्दल के साथ महिला थाने पहुंची। यहां उसने एसएचओ सरोज को सलमान खान के खिलाफ शिकायत दी है। उसने कहा कि खान के बयान से उसकी भावनाओं को बेहद ठेस पहुंची है। इस घटना के बाद वह सदमे में है।

    वहीं, महिला थाने की एसएचओ सरोज ने कहा कि वो इस मामले की जांच करेंगे और कानूनविद से सलाह लेने के बाद ही कोई कार्रवाई या केस दर्ज करेंगे।

    अपराध से संबंधित हरियाणा की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें