10 करोड़ के नोटिस के बाद सलमान की थाने में शिकायत
सलमान खान को 10 करोड़ का नोटिस भेजने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने अब महिला थाने में शिकायत दी है।
जागरण संवाददाता, हिसार। सलमान खान को 10 करोड़ का नोटिस भेजने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने अब महिला थाने में शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया है कि सलमान ने आपत्तिजनक टिप्पणी करके उसकी भावनाओं को आहत किया है। इसलिए सलमान के विरुद्ध केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाए।
इससे पहले पीड़िता ने सलमान को करीब एक हफ्ता पहले लीगल नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि 21 जून को सलमान खान ने जो 'रेप्ड वुमेन' कमेंट किया वह बेहद शर्मनाक है।
पढ़ें : सलमान खान को भारी पड़ रहा बयान, दुष्कर्म पीड़िता ने मांगा 10 करोड़ रुपये हर्जाना
शुक्रवार को पीड़िता अपने वकील रजत कल्सन और प्रमुख दलित एक्टिविस्ट बजरंग इन्दल के साथ महिला थाने पहुंची। यहां उसने एसएचओ सरोज को सलमान खान के खिलाफ शिकायत दी है। उसने कहा कि खान के बयान से उसकी भावनाओं को बेहद ठेस पहुंची है। इस घटना के बाद वह सदमे में है।
वहीं, महिला थाने की एसएचओ सरोज ने कहा कि वो इस मामले की जांच करेंगे और कानूनविद से सलाह लेने के बाद ही कोई कार्रवाई या केस दर्ज करेंगे।
अपराध से संबंधित हरियाणा की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।