Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोहर सरकार के भगीरथ प्रयास से 25 साल बाद सूखी नहरों में पहुंचा पानी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 12 Aug 2017 08:13 PM (IST)

    हरियाणा की मनोहर सरकार के भगीरथ प्रयास से राजस्थान से सोरडा, झुप्पा, दमकोरा और लोहारू माइनर में पानी पहुंचा है। चौधरी बंसीलाल ने इसका सपना देखा था और ...और पढ़ें

    Hero Image
    मनोहर सरकार के भगीरथ प्रयास से 25 साल बाद सूखी नहरों में पहुंचा पानी

    जेएनएन, हिसार। राजस्थान की सीमा से सटे दक्षिणी हरियाणा के क्षेत्रों में दशकों पहले नहरों का नेटवर्क तो बिछा दिया, लेकिन इन नहरों में पानी देखने का सपना अब पूरा हुआ है। मनोहर सरकार के प्रयास से राजस्थान से सोरडा, झुप्पा, दमकोरा और लोहारू माइनर में पानी पहुंचा है। चौधरी बंसीलाल ने इसका सपना देखा था और अब यह सपना पूरा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया है कि लोहारू क्षेत्र की नहरों के हिस्से का 950 क्यूसेक पानी सालभर तक छोड़ा जाएगा। लोहारू वाटर सर्विसेज परियोजना के तहत आधा दर्जन नहर बेशक ढाई दशकों से सूखी थी। पानी के इंतजार में लोगों की आंखें पथरा सी गई थी। अब जुलाई माह में अंतिम छोर तक पहुंचा देख आंखों ने भविष्य के सपने देखने शुरू कर दिए हैं।

    भाजपा नेता जेपी दलाल कहते हैं कि चौ.बंसीलाल का बालू रेत के टीलों पर ईख व धान के अलावा केसर और बहुमूल्य व्यापारिक फसलों की खेती का सपना था और अब यह पूरा होने की उम्मीद जग गई है।

    1379 क्यूसेक क्षमता वाले लोहारू फीडर में 2014 तक 350-400 क्यूसेक पानी ही चलता था। इस नहर की एक तिहाई क्षमता का कभी इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। अब लोहारू फीडर में 1050 क्यूसेक तक पानी चल रहा है। चाहरखुर्द माइनर में लगभग 25 वर्ष बाद और सोरा डिस्ट्रीब्यूट्री में लगभग 22 साल बाद 348 किलोमीटर दूर हथनीकुंड बैराज से चलकर राजस्थान सीमा पर स्थित सौरडा गांव तक पानी पहुंचा है।

    मकराणा माइनर में 15 साल बाद, और लोहारू, दमकौरा व झुम्पा माइनर में 22 साल बाद इस साल पानी पहुंचा है। लगभग बीस गांवों के तालाबों में भी दशकों बाद पानी भरा गया है। गोठड़ा गांव में तो 30 साल बाद लोगों ने पानी से भरा तालाब देखा है। पाटवान, चाहरखुर्द, बारवास, गिगनौ, बहल, सिंघानी, पाजु और बरालु गांवों में 25 साल बाद तालाबों में पानी पहुंचा है।

    बंसीलाल ने बिछवाया था नहरों का जाल

    बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल ने लोहारू सहित पूरे दक्षिणी हरियाणा में नहरी पानी पहुंचाने के लिए एशिया की पहली उठान सिंचाई परियोजना को साकार किया था। उनके बाद नहरों की पर्याप्त देखरेख नहीं होने के कारण नहरों में पानी नही छोड़ा गया और नहरें बदहाल स्थिति की ओर अग्रसर हो गई।

    सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एसएस काद्यान ने स्थानीय नेता जेपी दलाल के साथ बीते 22 जून को क्षेत्र की नहरों का दौरा किया और नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की योजना पर मजबूती से कार्य शुरू किया। इसके परिणाम स्वरूप ठीक एक माह बाद बड़ेसरा पंप हाउस से लोहारू की नहरों की मरम्मत कराकर उनमें पानी छोड़ा गया। 

    तीन लाख फीट से अधिक लंबी है लोहारू में नहरें

    लोहारू फीडर से जुड़ी नेहरों का नेटवर्क तीन लाख फीट लंबा है। बडेसरा के पंप न. 6 से झुप्पा, दमकोरा, लोहारू डिस्ट्रिब्यूट्री जुड़ी हुई हैं। झुप्पा डिस्ट्रीब्यूट्री की लंबाई 1 लाख 33 हजार फीट, लोहारू डिस्ट्रीब्यूट्री की लंबाई 1 लाख 7 हजार फीट, दमकोरा डिस्ट्रीब्यूट्री की लंबाई 1 लाख 9 हजार फीट है। इस नहरी क्षेत्र में करीब 200  से अधिक गांव माने जाते हैं तथा वर्तमान में नहरों में टेल तक पहुंचे पानी को जोहड़ों और तालाबों में डाला जा रहा है।

    सालों बाद कोई मुख्यमंत्री पहुंचेगा इन क्षेत्रों में

    इन गांवों में आज तक मूलभूत सुविधाओं का टोटा है और प्रदेश की परिवहन सेवाएं भी नहीं पहुंच पाई हैं। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं उन गांवों में पहुंच रहे हैं और मुख्यमंत्री स्वयं ग्रामीणों से रूबरू होंगे। नहरों में पानी आने की बात वर्षो से सपना लगती थी, जो आज पूरी होता देख भविष्य संवरता दिखाई देने लगा है।

    उपमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक पं. रवि बहलवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नहरों में पानी अंतिम छोर तक पहुंचाकर क्षेत्र की तस्वीर बदलने का प्रयास किया है। अब सरकार को क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बदलने के लिए कुछ और आधारभूत कदम उठाने चाहिएं। आवश्यक है कि बहल उपमंडल बन सके।

    खिल उठे चेहरे

    हम दशकों से नहरों में पानी आने का सपना देखते थे। सरकारें बहुत आईं पर पानी नहीं आया। नेताओं ने चुनावों में वायदे भी बहुत किए पर पानी नहीं पहुंचा। अब पानी पहुंचा हमारे सपने पूरे होंगे। -धन सिंह नेहरा, किसान पाजू गांव
    ---
    अब पानी पहुंचा है तो क्षेत्र में खुशहाली की भी राह खुलेगी। उम्मीद करते हैं यह सिलसिला लगातार चलेगा। सरकार ने क्षेत्र का वह सपना पूरा किया है जो सालों पहले उनकी आंखों में ही सूख चुका था। अब पिछड़ेपन का दाग भी हम मेहनत से धो देंगे।
    -राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच, नांगल
    ----
    संसाधनों का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है, यह हुड्डा जी, किरण दीदी और चौटाला परिवार के सदस्य लोहारू आकर देख सकते हैं। हमारी सरकार ने वह कर दिखाया, जो कांग्रेस और इनेलो की सरकारें नहीं कर पाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर देखें कि उनकी सरकार ने अलग-अलग बहाने बनाकर जिन लोगों को प्यासा रखा, वे अब कितने खुश हैं।  -जवाहर यादव, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन
    -----
    सरकार के सामने क्षेत्र की नहरों की स्थिति रखी थी। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तुरंत अमलीजामा पहनाने के आदेश दिए। अब नहरों की मरम्मत कर टेल तक पानी पहुंचाया गया है। लोहारू व बहल की जनता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है।
    -जेपी दलाल, भाजपा नेता

    यह भी पढ़ें: जींद पहुंचा बोइंग विमान, सेल्फी लेने के लिए मची होड़