जींद पहुंचा बोइंग विमान, सेल्फी लेने के लिए मची होड़
जींद में लोगों ने ट्रक में बोइंग विमान लदा देखा तो भीड़ जमा हो गई। हर कोई बोइंग विमान के साथ सेल्फी लेने की होड़ में जुटा रहा। ...और पढ़ें

जेएनएन, जींद। ट्रक में हवाई जहाज। जी हां, चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के बाहर लोगों ने जब ट्रक में लदा बोइंग विमान 737 देखा तो भौंचक्क रह गए। लोगों ने इसकी जानकारी अपने जानकारों को दी वे भी मौके पर पहुंचे। जहाज के साथ सेल्फी खींचने वालों की होड़ लग गई। दरअसल, कंडम हुए इस बोइंग विमान को ट्रेनिंग सेंटर के लिए दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से मंगवाया गया था।
वीरवार को दिनभर चर्चा रही कि विवि प्रशासन द्वारा बोइंग विमान मंगाया गया है, लेकिन विवि प्रशासन ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इन्कार कर दिया। पूर्व वीसी मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि विवि में एयरक्राफ्ट लाने के लिए एयरफोर्स से संपर्क किया था, जिसकी प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इतनी जल्दी एयरक्राफ्ट विवि को नहीं मिलेगा।
बोइंग विमान लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा और देर रात तक शहर के लोग जहाज को देखने पहुंचे। बताया जा रहा है कि किसी नेता ने ट्रेनिंग सेंटर के लिए कंडम हुए बोइंग विमान को दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से मंगवाया गया है। एक ट्रक में हवाई जहाज रखा हुआ है और दूसरे ट्रक में उसके विंग्स व अन्य पार्ट रखे गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।