बैंक में रहें सावधान, नहीं तो आप भी ऐसे ठगे जा सकते हैं
बैंक में लेनदेन करने जा रहे हैं, खासकर यदि मोटी रकम जमा कराने जा रहे हैं ताे सावधान रहें। वहां ठग आपको निशाना बना सकते हैं। वे कर्मचारी की दिखेंगे और मदद करने के बहाने चूना लगा देंगे।
जेएनएन, फतेहाबाद। बैंक में लेनदेन करते समय सावधान रहें अौर किसी के झांसे मेें न आएं। कहीं ऐसा न हो कि आप अपनी मेहनत की कमाई किसी ठग के चक्कर गंवा दें। बैंकों में ये ठग ऐसे होते हैं मानो वहां के कर्मचारी हों और मोटी रकम जमा कराने आए लोगों को मदद करने के बहाने रकम लेकर रफ्फू चक्कर हाे जाते हैं। यहां एक निजी बैंक एक डॉक्टर को भी ऐसे ही ठगों ने नौ लाख रुपये का चूना लगा दिया।
इस डाॅक्टर से ठगी करने वाले बेहद शातिराना अंदाज में वारदात करते थे। वे बैंक में खुद को कर्मचारी के रूप में पेश करते थे और मोटी रकम जमा कराने आए लाेगों को शिकार बनाते थे। वे उनकी मदद करने के बहाने बड़े शातिराना अंदाज में उनको चूना लगाते थे। इस मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने साथियाेें के साथ 42 वारदात करने की बात स्वीकार की है।
पढ़ें : युवती को कुत्ते संग देख पड़ोसी खुद पर नहीं रख सका काबू और फिर ....
डॉक्टर सतीश बंसल नामक व्यक्ति से यहां आइसीआइसीआइ की शाखा मेें ठगी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों द्वारा ठगी गई साढ़े नौ लाख की राशि में से सात लाख 80 हजार रुपये बरामद भी कर लिए हैं। बाकी रुपये आरोपियों ने खर्च कर दिए थे। तीसरा आरोपी सुनील उर्फ बंटी पानीपत का रहने वाला है। पानीपत से ही उसे गिरफ्तार किया गया है।
पढ़ें : युवक ने बहाने से बहन की सहेली को घर बुलाया और फिर ...
बता दें कि उसके दो साथी पानीपत के देसराज कॉलोनी निवासी दीपक कुमार व करनाल के शिव कॉलोनी निवासी विपिन पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस के सामने आरोपियों ने 42 वारदात कबूल की हैं। बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता में पुलिस ने यह खुलासा किया। पुलिस के अनुसार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और प्रदेश में कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। 27 सितंबर को डॉ. बंसल को ठगी का शिकार बनाया गया था।
बैंकों में ऐसा व्यवहार करते जैसे वहां कर्मचारी हों
आरोपी बैंकों में घूमते रहते थे। वे बैंकों में जाकर ऐसा व्यवहार करते थे, जिससे ग्राहक को लगता था कि वे बैंक कर्मचारी ही हैं। ग्राहकों के हाथ से वाउचर आदि लेकर उनकी मदद करने लग जाते थे। इससे ग्राहक झांसे में आकर रुपये तक दे बैठता था। इस तरह वे रुपये लेकर गायब हो जाते थे।
---------------
बुकी से बरामद किए रुपये
पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल ने बताया कि उक्त आरोपी जुआ खेलने के शौकीन हैं। वे क्रिकेट मैचों पर सट्टा भी लगाते थे। आरोपियों को अपने एरिया में क्रिकेट बुकी को काफी रुपये देने थे। डॉक्टर से ठगी गई साढ़े नौ लाख रुपये राशि में से करीब आठ लाख रुपये उन्होंने बुकी को दे दिए थे। बाकी रुपये खुद पर खर्च कर दिए। अब यह राशि की से ही बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह राशि उन्होंने आपस में पहले ही बांट ली थी। तीन-तीन लाख रुपये विपिन व बंटी ने लिए थे, जबकि साढ़े तीन लाख रुपये दीपक ने रखे थे।
-----------------
इन जिलों में की वारदातें
सिरसा : करीब तीन महीने पहले सिरसा के सुरखाव चौक पास एक्सिस बैंक में ग्राहक से 56 हजार रुपये ठगे। चार महीने पहले एचडीएफसी बैंक में ग्राहक को तीन लाख रुपये की चपत लगाई। छह माह पहले रानियां रोड पर एचडीएफसी बैंक में ही ग्राहक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की। उन्हीं दिनों में सिरसा के एसबीआइ में ग्राहक से डेढ़ लाख रुपये ठगे थे।
हिसार : यहां के कोटेक बैंक में ग्राहक से 56 हजार रुपये ठगे थे। यह पांच महीने पहले की बात है। छह माह पहले एक्सिस बैंक में ग्राहक से 49 हजार रुपये का धोखा किया। छह महीने पहले हिसार में ही पीएनबी में ग्राहक से एक लाख रुपये ठगकर ले गए। हिसार के एसबीआइ से सात महीने पहले 49 हजार रुपये की ठगी की।
एक साल पहले हांसी के एचडीएफसी बैंक में ग्राहक से 50 हजार रुपये व डेढ़ महीने पहले हिसार के आइसीआइसीआइ बैंक में ग्राहक से डेढ़ लाख रुपये ठगे।
पढ़ें : पुलिस तलाश रही 10 साल की लड़की की अश्लील वीडियो वाला मोबाइल, पढ़ें खबर
अंबाला : अंबाला कैंट में एक्सिस बैंक में दो लाख रुपये की ठगी की थी। वहां पर भी इसी तरह ग्राहक रुपये जमा करवाने आया था।
कुरुक्षेत्र : करीब एक साल पहले शाहाबाद में ओबीसी बैंक में एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पानीपत : ओबीसी बैंक में ग्राहक से एक लाख 10 हजार रुपये की ठगी की थी। समालखा में करीब 2 साल पहले अनाजमंडी के पास स्थित एसबीआइ बैंक में किसी व्यक्ति से 55 हजार रुपये ठगे।
करनाल : करीब एक साल पहले करनाल में एक महिला एटीएम से रुपये निकलवा रही थी। उससे 49 हजार रुपये की ठगी की।
भिवानी : छह माह पहले एक्सिस बैंक में एक शख्स दो लाख रुपये जमा करवाने आया था। उससे रुपये ले गए। सात महीने पहले पहले भिवानी में ही गोल चक्कर के पास एचडीएफसी बैंक में ग्राहक से 32 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी।
रोहतक : करीब 6-7 महीने पहले रोहतक में पीजीआई के पास बैंक में से किसी व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपये की धोखाधड़ी की थी।
जींद : करीब डेढ़ साल पहले जींद में रानी तालाब के पास एचडीएफसी बैंक में से किसी व्यक्ति से 49 हजार की धोखाधड़ी की थी।
पंजाब : करीब ढाई महीने पहले बङ्क्षठडा में एक बैंक में से किसी व्यक्ति से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। सात महीने पहले बङ्क्षठडा में ही एचडीएफसी की शाखा में महिला से एक लाख 35 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। यहां आइसीआइसीआइ बैंक में एक व्यक्ति से 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।