Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद को अंतिम विदाई, प्रशासन नहीं आया, डीएसपी भी संस्कार के दौरान चले गए

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 06:51 PM (IST)

    फतेहाबाद में शहीद होशियार सिंह की अंतिम विदाई के दौरान प्रशासन की बेरुखी दिखी। प्रशासन से जहां कोई नहीं पहुंचा वहीं, डीएसपी भी संस्कार के दौरान ही चले गए।

    फतेहाबाद, [वेब डेस्क]। शहीद फौजी होशियार सिंह को उनके गांव बहबलपुर में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। होशियार सिंह जट सिख रेजिमेंट में तैनात था और 2 दिन पहले ही गश्त के दौरान गाड़ी खाई में गिर जाने के कारण शहीद हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सोमवार को होशियार सिंह के शव को उनके पैतृक गांव लाया गया। यहां पूरे राजकीय सम्मान केे साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। पूरा गांव गमगीन था वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस दौरान प्रशासन की बड़ी़ लापरवाही देखने को मिली। ना तो प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी आया, वहीं डीएसपी भी अंतिम संस्कार के दौरान ही चले गए।

    पढ़ें : रोहतक गैंगरेप में नया मोड़, घटना वाले दिन दो युवकों के साथ होटल में थी छात्रा

    नहीं थम रहे पिता के आंसू

    उधर, शहीद के पिता चरणजीत सिंह के आंसू रूक नहींं रहे हैंं। उन्हें अभी तक भी यकीन नहीं हो पा रहा कि बेटा इस तरह उन्हें छोड़कर चला गया। दरअसल, होशियार सिंह 22 जुलाई को ही ड्यूटी पर लौटा था। ऐसे में पूरा परिवार सदमेे में है।

    पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उनकेे बेटे के मन में बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था। पिता ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने 21 साल की ही उम्र में शहीदी प्राप्त कर ली।

    पढ़ें : प्रेमिका को लेकर भागा तो युवक के साथ परिजन दो दिनों तक करते रहे कुकर्म

    बहन की शादी की तैयारियां कर रहा था होशियार

    चरणजीत सिंह ने बताया कि होशियार अपनी बहन की शादी की तैयारियां कर रहा था। उसने खुद ही बहन का रिश्ता तय किया था। कुछ ही दिन में शादी की तारीख तय करने वाले थे।

    नहीं पहुंंचा प्रशासन, डीएसपी भी निकले

    इस दौरान जिले का कोई भी प्रशासनिक अधिकारी शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं डीएसपी भी संस्कार को बीच में हो छोड़कर चले गए। उनके इस तरह जाने की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। शहीद की इस अनदेखी को लेकर पूरे गांव में रोष व्याप्त है।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें