Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी का 50 वां दिन : बैंकों के हालात में नहीं हुआ सुधार

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:44 AM (IST)

    नोटबंदी का 50 वां दिन आज है , लेकिन बैंकों के हालात में कोई सुधान नहीं हुआ है। अभी भी बैंकों के सामने पहले की तरह की लंबी कतार लग रही है।

    फरीदाबाद [ जेएनएन ] । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मांगे गए 50 वां दिन है, लेकिन बैंकों के हालात में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ है। बैंकों के सामने पहले की तरह की लंबी कतार लग रही है।

    जिन लोगों को 10 दिन पहले बैंकों से टोकन दिया गया है, उन्हें भी नकदी नसीब नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि नकदी उनके लिए दूर की कौढ़ी साबित होती जा रही है।

    नोटबंदी पर 'भाबीजी' भी PM के समर्थन में, बोलीं- 'सही पकड़े हैं मोदीजी'

    मंगलवार को रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम के सामने लंबी कतार लगी हुई नजर आई। लोग सुबह सात बजे कतार में खड़े होना शुरू हुए थे। उन्हें दोपहर 12 बजे तक नकदी नसीब हो पाई।

    लोगों का कहना है कि जरुरत 20 हजार रुपये की होती है, बैंक 6 हजार रुपये से अधिक नहीं देते। मंगलवार को बैंकों में 27 करोड़ रुपये लोगों को बांटे गए। जबकि 157 एटीएम चालू रहे। बाकी एटीएम अभी भी बंद है। लोगों का कहना कि बैंकों की स्थिति अगर आगे भी ऐसी रही तो नोटबंदी को झेलना मुश्किल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की नोटबंदी से देश को लाभ,विदेशी टूरिस्टों की संख्या में हुआ इजाफा

    सेक्टर 55 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, नीलम बाटा रोड स्थित कैनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडेकेट बैंक, सेक्टर 21ए स्थित एचडीएफसी बैंक, सेक्टर 16 स्थित आईसीआईसीआई बैंक, बीके चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई थी।

    10 बजे बैंक खुलने पर लोगों को कैश बांटने का कार्य शुरू किया गया। नीलम चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लोगों को दस हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक का कैश बांटा गया। जरुरतमंद को 24 हजार रुपये भी दिये गए।

    एटीएम में नहीं मिला कैश

    शहर के 661 एटीएम है, इनमें 157 एटीएम में लोगों को कैश मिला। बाकी एटीएम अभी भी खाली है। कुछ एटीएम पर कैश मिल रहा है तो यहां लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

    महीने का आखिरी होने की वजह से घर में पैसों की किल्लत बढऩे लगी है। लोग देर सुबह से ही एटीएम से चक्कर लगा रहे हैं। एटीएम के बाहर लाइन में खड़े अजीत सिंह का कहना है कि सुबह सात बजे से 8 एटीएम के चक्कर लगा चुके है।