Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी से देश को नफा, विदेशी टूरिस्टों की संख्या में इजाफा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:43 AM (IST)

    इस साल जनवरी से नवंबर के दौरान 78.53 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत का दौरा किया। यह पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीसदी अधिक है

    नई दिल्ली (जेएनएन)। विपक्ष भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी आर्थिक आपातकाल बता रहा हो, लेकिन पर्यटन उद्योग में वृद्धि देखने को मिली है। आंकड़ों की मानें तो इस साल नंवबर के महीने में कुल 8.91 लाख पर्यटक भारत घूमने आए। पिछले साल नवंबर महीने की तुलना में यह आंकड़ा 9.3 फीसद अधिक है। नवंबर 2015 में 8.16 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए थे, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 7.65 लाख का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14.4 फीसद का इजाफा

    आंकड़ों के मुताबिक, पर्यटन से नवंबर में 14,474 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 12,649 करोड़ रुपये ही थी। इस तरह विदेशी पर्यटकों से भारत की नवंबर महीने की आय में बीते साल की तुलना में 14.4 फीसद का इजाफा हुआ।

    IT ने कोटक महिंद्रा पर कसा शिकंजा, 150 फर्जी खातों में 1000 करोड़ का लेन-देन

    सर्वाधिक पर्यटक अमेरिका से आए

    आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या अमेरिकियों की रही है। वहीं, ब्रिटेन के पर्यटक दूसरे और बांग्लादेशी टूरिस्ट तीसरे स्थान पर रहे हैं।

    अब नोटबंदी को मिला विश्व का भी समर्थन, बढ़ी पर्यटन उद्योग की धमक

    10 फीसदी अधिक पर्यटक आए

    आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से नवंबर के दौरान 78.53 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत का दौरा किया। यह पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीसदी अधिक है। जनवरी से नवंबर के दौरान विदेशी पर्यटकों से इस साल 1,38,845 करोड़ रुपये की आय हुई है। इसी अवधि में बीते साल कमाई का यह आंकड़ा 1,21,041 करोड़ रुपये था।

    नोटबंदी पर 'भाबीजी' भी PM के समर्थन में, बोलीं- 'सही पकड़े हैं मोदीजी'

    वहीं, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) का कहना है कि नोटबंदी के बाद भारत की छवि दुनिया में बेहतर हुई है। तभी भारत आने वाले विदेशियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर दुनिया ने नोटबंदी को नकारात्मक तौर पर लिया होता तो विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट आती, जबकि हुआ ठीक इसके विपरित है। पर्यटन मंत्रालय को उम्मीद है कि नववर्ष के दौरान पर्यटन उद्योग में और तेज बढ़ोतरी होगी।