Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी पर 'भाबीजी' भी PM के समर्थन में, बोलीं- 'सही पकड़े हैं मोदीजी'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:44 AM (IST)

    लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे पुरे ने नोटबंदी पर कहा कि अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है।

    गाजियाबाद (जेएनएन)। लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे पुरे ने नोटबंदी पर कहा, 'सही पकड़े हैं हमरे पीएम साहब'। सोमवार को शहर में एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंची अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो गई अच्छे दिन की शुरुआत

    इस मौके पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शुभांगी ने कहा कि नोटबंदी से वह बहुत खुश हैं। अब सिस्टम में सुधार होगा। अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है। थोड़ी दिक्कत है, लेकिन जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बचपन से ही कॉमेडियन का रोल पसंद था। एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि मन में लगन है और मेहनत-ईमानदारी के साथ काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है।

    नोटबंदी से राहत : बजट में टैक्स कम करने के जेटली ने फिर दिए संकेत

    अंगूरी भाभी का किरदार निभाना चुनौती भरा था

    शुभांगी ने बताया कि मैं इंदौर की रहने वाली हूं। मुंबई पहुंची तो मेरे सामने करियर को लेकर काफी चुनौतियां थीं। मुझे जब 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल मिला तो अंगूरी भाभी का किरदार निभाना चुनौती भरा था, लेकिन मैने इस किरदार को जिया।

    UP की महिला के जनधन खाते में आए 100 करोड़, PMO पहुंचा मामला

    सीरियल से मुझे दर्शकों का बहुत प्यार मिला

    चूंकि यह सीरियल मस्ती व मनोरंजन से भरपूर है, इसलिए मैंने इस रोल को बखूबी निभाने का काम किया। यह मेरा आठवां सीरियल है। इस सीरियल से मुझे दर्शकों का बहुत प्यार मिला है।

    UP चुनाव से पहले मायावती को झटका, भाई के खाते में जमा हुए 1.50 करोड़

    कस्तूरी व अंगूरी के रोल ने मुझे काफी ख्याति दिलाई है। शुभांगी ने कहा कि वह शबाना आजमी व शर्मिला टैगोर से काफी प्रभावित हैं।

    रोड पर लगा लंबा जाम

    अंगूरी भाभी को देखने के लिए चौधरी मोड़ पर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे तक रोड पर जाम रहा। लोग एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। सेंट्रल वर्ज व बिल्डिंग के ऊपर लोग जमा रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।

    FLASHBACK 2106 : सालभर चली LG-AAP सरकार में जंग, निशाने पर रहे मोदी