Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, परेशान युवती ने दी जान

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 07:40 AM (IST)

    रोहित ने शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। रोहित के पिता और मां ने यह कहते हुए शादी करने से इंकार कर दिया था कि तुम्हारी जाति अलग है।

    शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, परेशान युवती ने दी जान

    फरीदाबाद [जेएनएन]। खेड़ी पुल चौकी के अंतर्गत भारत कॉलोनी में शादी से इंकार करने से आहत युवती के आत्महत्या मामले में नामजद आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतका एक सुसाइड नोट छोड़ गई थी, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पड़ोसी रोहित और उसके माता-पिता व भाई को जिम्मेदार ठहराया था। अभी अन्य आरोपी फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत कॉलोनी में रहने वाली मीनू (नाम परिवर्तित) नजदीक के एक स्कूल की बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। कॉलोनी में रहने वाले रोहित से उसकी तीन साल पहले दोस्ती हो गई। रोहित ने उसको शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन पहले यह बात मीनू के माता-पिता को पता चल गई। माता पिता 8 फरवरी की शाम को बेटी का रिश्ता लेकर रोहित के घर गए।

    यह भी पढ़ें: महिला मित्र का साथ पाने के लिए छात्रा ने छोड़ा घर, करने लगी नौकरी

    रोहित के पिता और मां ने यह कहते हुए शादी करने से इंकार कर दिया था कि तुम्हारी जाति अलग है। इसके बाद रोहित ने भी शादी से इंकार कर दिया। रोहित और उसके माता-पिता ने मीनू पर चरित्रहीनता का आरोप भी लगाया। इस बात से वह बहुत दुखी हुई। सुसाइड नोट लिखकर उसने 9 फरवरी की सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आरोपी रोहित को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।