Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार पर जमकर बरसे यशपाल मलिक, कहा आरक्षण के लिए अंतिम सांस तक होगा संघर्ष

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 11:52 AM (IST)

    यशपाल मलिक ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से 15 अगस्त के बाद उनकी मुलाकात हो सकती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकार पर जमकर बरसे यशपाल मलिक, कहा आरक्षण के लिए अंतिम सांस तक होगा संघर्ष

    जेएनएन, भिवानी। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि देश का जाट अपनी उपेक्षा व अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। जाट आरक्षण के लिए समाज एकजुट हैं और अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा। 27 अगस्त को झज्जर रैली में आंदोलन को लेकर कड़ा निर्णय लिया जाएगा। वह शनिवार को कस्बे की अनाज मंडी में समिति जिलाध्यक्ष राजकुमार हड़ौदी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले किसान नेता कमल सिंह मांढी व अन्य सामाजिक संगठनों ने उनका पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलिक ने कहा कि चौ. छाजूराम से लेकर पूर्व सीएम बंसीलाल, चरण सिंह, देवीलाल जैसी हस्तियों ने समान विकास कर देश व प्रदेश की सभी जातियों को एक सूत्र में पिराने का काम किया, लेकिन मौजूदा समय के सियासी नेता जातिवाद, क्षेत्रवाद व भाई-भतीजावाद से समाज को  खंडित करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: वर्णिका को न्याय नहीं मिला तो बेटियों का कानून से उठ जाएगा विश्वास : हुड्डा

    भाजपा पर बरसे मलिक

    मलिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 19 मार्च को दिल्ली में हुई समझौता बैठक के बाद आरक्षण आंदोलन के शहीदों को नौकरी, मुआवजा राशि सहित अन्य मांगों को पूरा करवाया गया। मगर जाट आरक्षण की न्यायपालिका में जोरदार पैरवी न करके सरकार वादाखिलाफी कर रही है। समिति के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अशोक बल्हारा ने कहा कि भाजपा सांसद राजकुमार सैनी जैसे लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। मंच संचालन प्रेस प्रवक्ता विधानंद श्योराण ने किया। इस मौके पर संदीप सांगवान बाढड़़ा को युवा विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

    मय्यड़ रैली में होगा आंदोलन का एलान

    कोर्ट की तरफ से जो फैसला आया है उसका वह सम्मान करते हैं। उनकी मांग सरकार से है। जाट समुदाय को न ओबीसी और न ही आर्थिक पिछड़ा वर्ग में आरक्षण मिल रहा है। 27 अगस्त को झज्जर रैली में बड़ा फैसला लिया जाएगा। यदि आंदोलन करना पड़ा तो 13 सितंबर को मय्यड़ में होने वाली रैली में एलान किया जाएगा। यह बात अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता रामभगत मलिक ने शनिवार को जाट धर्मशाला में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।

    यह भी पढ़ें: देह व्यापार में तीन युवतियों समेत सात गिरफ्तार, होटल में चलती थी जिस्मफरोशी

    अमित शाह से मुलाकात करेंगे यशपाल मलिक

    वहीं फोन पर हुई बातचीत में यशपाल मलिक ने बताया कि 27 अगस्त की रैली में समाज के उन लोगों के नाम की घोषणा होगी जो सरकार के लिए काम कर रहे थे। मलिक ने कहा कि 15 अगस्त के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। साथ ही सरकार से भी वह बातचीत करेंगे। यदि बात नहीं बनती है तो 13 सितंबर को आंदोलन की तिथि घोषित की जाएगी।