देह व्यापार में तीन युवतियों समेत सात गिरफ्तार, होटल में चलती थी जिस्मफरोशी
होटल से तीन युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। युवतियोंं ने बताया कि उन्हें एक शख्स यहां लेकर आया था। देह व्यापार गिरोह की सरगना एक महिला ब ...और पढ़ें

जेएनएन, कुरुक्षेत्र। पुलिस की अपराध शाखा व थाना शहर पुलिस ने संयुक्त रूप से सेक्टर 17 के समीप होटल में छापामार कर देह व्यापार के आरोप में तीन युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 17 के पास एक होटल में देह व्यापार चल रहा है। होटल प्रबंधक बाहर से युवतियां बुलाकर देह व्यापार करा रहा है।
मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। एसपी ने अपराध शाखा प्रभारी अमन कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हाकम सिंह, उपनिरीक्षक महेश, सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमार, थाना शहर प्रभारी संदीप कुमार व महिला पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस ने मौके से होटल प्रबंधक कर्मजीत, कैथल निवासी दीपक, राममेहर, कार चालक बिट्टू के अलावा तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: पेशी के बाद फूट-फूटकर रोया था विकास, आशीष का शराब खरीदते फुटेज मिला
युवतियोंं ने बताया कि वे करनाल की रहने वाली हैं। वहीं से बिट्टू उन्हें लेकर आया था। पुलिस का कहना है कि इन युवतियों का संबंध देह व्यापार गिरोह की एक सरगना के साथ है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभियुक्तों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।