Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में केंद्र बनएगा दो कैंसर अस्‍पताल, PGI का होगा अपग्रेडेशन : नड्डा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 06:20 PM (IST)

    केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने हरियाणा में दो कैंसर अस्‍पताल बनाने अौर राेहतक पीजीआइ के अपग्रेडेशन की घोषणा की।

    हरियाणा में केंद्र बनएगा दो कैंसर अस्‍पताल, PGI का होगा अपग्रेडेशन : नड्डा

    जेएनएन, भिवानी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हरियाणा को कई ताेहफे दिए हैं। उन्‍होंने राज्‍य के लिए दो कैंसर अस्‍पताल बनाने सहित कई घोषणाएं कीं। कैंसर अस्‍पताल मेवात और महेंद्रगढ़ में 45-45 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने रोहतक पीजीआइ के आधुनिकीकरण पर 150 करोड़ खर्च किए का एलान किया। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि राज्‍य में गरीबों का कैंसर, मधुमेह व हृदय रोग जैसी बीमारियों का अब इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा। इसके लिए 1 अगस्त से सर्वे शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवाएं योजना के तहत भिवानी में मेडिकल कॉलेज का शिलान्‍यास

    दोनों नेता यहां स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा विकास रैली को संबो‍धित कर रहे हैं। दाेनों नेताआें ने यहां मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण भारत से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवाएं योजना के तहत  स्थापित किए जा रहे इस मेडिकल कॉलेज के लिए उनका मंत्रालय 189 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर चुका है। इनमें से 32 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए है, शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेंगी।

    यह भी पढ़ें: पीजीआई बी-फार्मेसी परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, मकान से चार सौ उत्तर पुस्तिकाएं बरामद

    देशभर में दूसरे फेज में खोले जाएंगे 82 और मेडिकल कालेज

    उन्‍होंने कहा कि इस योजना के पहले चरण में 58 मेडिकल कॉलेज ऐसे क्षेत्र में खोले जा रहे है,जिनमें भिवानी भी शामिल हैं। ये ऐसे जिले हैं, जहां चिकित्सा सेवाएं बहुत कम है। दूसरे चरण में 82 मेडिकल कॉलेज और स्थापित किए जाएंगे। भिवानी के प्रेमनगर में स्‍थापित होने वाले इस राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में छात्रावास, आधुनिक ऑप्रेशन थिएटर जैसी सभी सुविधाएं मौजूद होंगी और इसका भवन डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा। यह कॉलेज 37 एकड़ क्षेत्र में बनेगा।

    भिवानी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्‍यास करते जेपी नड्डा और सीएम मनोहरलाल।

    केंद्रीय मंत्री नड्डा ने बताया कि रोहतक पीजीआइ में भारत सरकार सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाने जा रही है। इस पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पीजीआइ में सात तरह की विशेषज्ञ सुविधाएं दी जाएंगी। 12 अतिआधुनिक  आपरेशन थियेटर बनाएंगे। इन आपरेशन थियेटर में आपरेशन की लाइव विडियो मेडिकल कालेज में पढ़ रहे छात्र भी देख सकेंगे।

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शल्य चिकित्सा जैसी महंगी सेवाएं गरीब रोगियों को सुलभ करवाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जल्दी ही चिकित्सा बीमा योजना आरंभ की जाएगी। राज्य के सरकारी अस्पतालों में 570 प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क दी जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में अभी भी सर्जरी आम मरीजों के लिए महंगी है और ज्यादातर  आपरेशन प्राईवेट अस्पतालों में किए जाते है। आपरेशन व महंगे उपचार की सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए सरकार चिकित्सा बीमा योजना शुरू करेगी। इसमें नागरिकों से नाममात्र का प्रीमियम लिया जाएगा, शेष खर्चा कंपनी वहन करेगी। इसका सर्वे कार्य एक अगस्त से शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: पति ने दोस्तों से कराया गैंगरेप, फिर निर्वस्त्र कर हाईवे पर फेंक हुए फरार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 22 जिलों में केंद्र सरकार के सहयोग से मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा प्राइवेट व सरकारी 19 मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना तैयार हो चुकी है। इनमें दो मेडिकल कालेजों का शिलान्यास हो चुका है, दो अन्य की घोषणा हो चुकी है। पांच निजी मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया है कि रेवाड़ी जिले के गांव मनेठी में 100 एकड़ भूमि में एम्स की तर्ज केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ा चिकित्सा संस्थान स्थापित किया जाए।

    मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में इस समय लगभग 12 हजार डॉक्टर है, जबकि आबादी के मानक के हिसाब से कम से कम 27 हजार चिकित्सक होने चाहिए। नए मेडिकल कॉलेज खुलने से भविष्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा चुका है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को समाज की धुरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकुला में 25 एकड़ भूमि में केंद्र सरकार के सहयोग से आयुर्वेद व योग संस्थान स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में आयुर्वेदिक कॉलेज खोला जाएगा।

    मेडिकल कालेज के पहले सत्र में एमबीबीएस की 150 सीटें

    चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज में पहले ही सत्र से एमबीबीएस की 150 सीटें होंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल अौर केंद्रीय मंत्री नड्डा के साथ हवन में आहुति अर्पित की तथा पौधारोण किया।