Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने बेटी का सब इंस्‍पेक्‍टर से कराया दुष्‍कर्म, तीन बार कराया तलाक

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Oct 2017 02:49 PM (IST)

    भिवानी में एक महिला ने मां के नाम को कलंकित कर दिया। उसने अपनी बेटी का ही एक सब इंस्‍पेक्‍टर से दुष्‍कर्म करा दिया। उसने बेटी का घर भी नहीं बसने दिया और तीन बार तलाक करा दिया।

    मां ने बेटी का सब इंस्‍पेक्‍टर से कराया दुष्‍कर्म, तीन बार कराया तलाक

    जेएनएन, भिवानी। मां को अपनी संतान की रक्षक कहा जाता है। उसकी गोद को दुनिया की सबसे महफूज जगह माना जाता है, लेकिन यहां एक महिला ने अपनी शर्मनाक करतूत से इसे बदनाम कर दिया। उसेन अपनी बेटी का एक सब इंस्पेक्टर से दुष्‍कर्म करा दिया। महिला का खुद भी सब इंस्‍पेक्‍टर से अवैध संबंध था। पुलिस ने उसे को गिरफ्तार कर लिया। उसने तीन बार बेटी का तलाक करा दिया और इसमें सब इंस्‍पेक्‍टर ने उसका साथ दिया। पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैन चौक क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी काफी साल पहले गैंडावास निवासी एक व्यक्ति से हुई। विवाद होने पर मां ने उससे तलाक करवा दिया। इसके बाद पीडि़त ने मां के कहने पर जय भगवान नामक व्यक्ति से शादी की, लेकिन उसकी मां ने उससे भी तलाक करवा दिया और उसकी तीसरी शादी गांव तालू निवासी एक व्यक्ति से की।

    यह भी पढ़ें: नाराज गर्लफ्रेंड ने फेसबुक पर की बेइज्जती, आहत होकर छात्र ने किया खतरनाक काम

    युवती ने आरोप लगाया कि उसकी मां के एक सब इंस्पेक्टर के साथ अवैध संबंध थे। दोनों मिलकर उसके तलाक करवाते रहे और उसके पतियों से समझौते के नाम से रुपये ऐंठते रहे। पीडि़त युवती के मुताबिक, उसकी मां ने उस पर दबाव डालते हुए सब इंस्पेक्टर रामकिशन के साथ संबंध बनाने को कहा, लेकिन उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद उसकी मां ने ही साजिश के तहत सब इंस्पेक्टर से उसके साथ दुष्कर्म करवाया।

    युवती ने पुलिस को बताया कि उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी डीएसपी हेडक्वार्टर के मुताबिक पीडि़त युवती की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी सब इंस्‍पेक्‍टर फरार है आैर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापे मार रही है।

    यह भी पढ़ें: यहां मरने के बाद भी मिलती है पेंशन, 65 हजार को मिल रहा फायदा