Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट छिपाकर दिलाई आरोपियों को जमानत, विज ने डीएसपी को किया तलब

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 12:24 PM (IST)

    खेत में एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने जमीन विवाद को लेकर हमला किया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट केस के साथ नहीं लगाई। जिससे आरोपियों को जमानत मिल गई।

    रिपोर्ट छिपाकर दिलाई आरोपियों को जमानत, विज ने डीएसपी को किया तलब


    जेएनएन, अंबाला। भूमि विवाद में गांव रायवाली में हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट को छुपाकर पांचों आरोपियों को जमानत दिला दी। शिकायतकर्ता हरजिंद्र सिंह पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पास पहुंच गया और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज को दी शिकायत में हरजिंद्र सिंह ने बताया कि 20 जून को गांव में ही रहने वाले पांच लोगों ने उस समय उस पर हमला कर दिया जब वह खेतों में पानी लगाने जा रहा था। तीन कनाल 11 मरले भूमि का विवाद काफी पुराना चल रहा है। 20 जून को पांच आरोपियों ने खेतों में उसके साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में पांच को नामजद किया। मारपीट में उसका दांत भी टूट गया था। इसकी मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि की हुई है लेकिन पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में इस मेडिकल रिपोर्ट को नहीं लगाया। इसीलिए अदालत से आरोपियों को जमानत मिल गई।

    यह भी पढ़ें: अब छिपी नहीं रहेगी कांग्रेस सदस्यों की लिस्ट, कार्यालय में होगी चस्पा

    स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पहले छावनी डीएसपी सुरेश कौशिक से बातचीत की। कौशिक ने बताया कि मामला शहर डीएसपी के अधीन आता है। उन्होंने शहर डीएसपी राजेश को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही आदेश दिए कि वह खुद इस मामले की जांच करें कि जांच अधिकारी ने क्यों दांत टूटने की मेडिकल रिपोर्ट को एफआईआर के साथ नहीं लगाया। विज ने कहा कि यदि वह रिपोर्ट लगा दी जाती तो आरोपियों को जमानत नहीं मिलती।

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना के मुफ्त फॉर्म के वसूले जा रहे 300 रुपये