Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब छिपी नहीं रहेगी कांग्रेस सदस्यों की लिस्ट, कार्यालय में होगी चस्पा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 12:15 PM (IST)

    हरियाणा में कांग्रेस दिग्गजों के बीच छिड़े विवाद के बाद पार्टी हाईकमान हरकत में आ गया है। पार्टी अब कार्यकर्ताओं की सूची को कार्यालय में चस्पा करेगी।

    अब छिपी नहीं रहेगी कांग्रेस सदस्यों की लिस्ट, कार्यालय में होगी चस्पा

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के दिग्गजों के बीच छिड़े विवाद के बाद ब्लॉक व जिलास्तर पर सभी सदस्यता सूचियां सार्वजनिक करने का निर्णय हुआ है। कांग्रेस हाईकमान की ओर से गठित राज्यस्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों का पूरा डाटा कंप्यूटर में फीड करने और सदस्यता सूचियां एक पखवाड़े के भीतर चस्पा कर दिए जाने पर सहमति बनी है। यह सूचियां चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में चस्पा होंगी, जिसके बाद आने वाली आपत्तियों का तुरंत निस्तारण कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक चुनाव अधिकारी हरपाल ठाकुर और चुनाव कोऑर्डिनेटर हरिओम कौशिक की मौजूदगी में हुई बैठक में कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी के 12 सदस्यों में से 11 ने भागीदारी की। प्रदेश महासचिव अजय चौधरी के स्थान पर सैलजा समर्थक पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी बैठक में शामिल हुए, जबकि युवा कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष सचिन कुंडू और एनएसयूआई के प्रधान इंतजार हुसैन की भी राय जानी गई।

    कांग्रेस हाईकमान ने जो 12 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है, उसमें चार सदस्य अशोक तंवर समर्थक, तीन हुड्डा समर्थक, दो रणदीप सुरेजवाला और एक-एक किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव और कुमारी सैलजा समर्थक हैैं। कैप्टन समर्थक नरेश शर्मा बैठक में शामिल नहीं हो पाए। करीब एक घंटे तक चली बैठक में तय हुआ कि किसी भी पार्टी नेता और वर्कर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

    कांग्रेस के प्रांतीय कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी और राज्य चुनाव कोऑर्डिनेटर हरिओम कौशिक ने बताया कि सभी सदस्यों ने मेंबर लिस्ट को लेकर आने वाली आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने और जल्द से जल्द सभी फाइनल सदस्यों की सूची तैयार कर चस्पा करने पर सहमति जताई। सभी सदस्यता सूचियों को कंप्यूटर में फीड करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस सूची के चस्पा होने के बाद कोई आपत्ति होगी तो चुनाव अधिकारी प्रदीप जैन और सह चुनाव अधिकारी हरपाल ठाकुर व जयेंद्र रमौला निस्तारण करेंगे।

    तरुण भंडारी के अनुसार यदि किसी नेता के किसी सदस्य का नाम सूची में नहीं है तो उसे स्लिप और रिकॉर्ड की कॉपी दिखानी होगी। बैठक में तंवर समर्थक पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, तरुण भंडारी, अशोक शर्मा, जयपाल सिंह लाली, हुड्डा समर्थक पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, चक्रवर्ती शर्मा, जयदीप धनखड़, सैलजा समर्थक अजय चौधरी, रणदीप सुरजेवाला समर्थक सुमित्रा चौहान व रणधीर राणा और किरण चौधरी समर्थक राम प्रताप शर्मा ने भागीदारी की।

    यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद सैनी ने लॉ एंड ऑर्डर में सीएम मनोहर लाल को दिए जीरो नंबर