Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में मौजूद चीजों को जल्द छू सकेंगे आप

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 09:34 AM (IST)

    एमआईटी के वैज्ञानिक इसके लिए एक नई इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं।

    बोस्टन: अगर आप की इच्छा वीडियो में मौजूद चीजों को छूने की होती है तो फिक्र मत कीजिए आपकी यह इच्छा जल्द ही पूरी हो ‏जाएगी। एमआईटी के वैज्ञानिक इसके लिए एक नई इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं। पारंपरिक कैमरे और एल्गोरिदम (कलन गणित) का इस्तेमाल कर इंटरेक्टिव डायनेमिक वीडियो (आईडीवी) किसी चीज के छोटे छोटे, लगभग अदृश्य कंपन को देखता है, ताकि वीडियो सिमुलेशन तैयार किया जा सके, जिससे उपयोगकर्ता उस चीज जैसी किसी बिल्ली या पेड़ को काल्पनिक रूप से महसूस कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लैबोरेट्री (सीएसएआईएल) के पीएचडी छात्र ए डेविस ने कहा, 'इस तकनीक से हमें चीजों के फिजिकल बिहेवियर को कैप्चर करने में मदद मिलती है, जिससे हमें वर्चुअल स्पेस में उनके साथ प्रयोग करने का एक तरीका हासिल होता है।'उन्होंने कहा, 'वीडियो को इंटरेक्टिव बनाकर हम अनुमान लगा सकते हैं कि चीजें अज्ञात ताकतों का कैसे जवाब देंगी और साथ ही हम वीडियो से जुड़ने के नये तरीके तलाश सकते हैं।

    पढ़ें- वैज्ञानिकों का आविष्कार तैयार किया रेंगने, तैरने और ऊंचे स्थानों पर चढ़ने वाला रोबोट

    नार्वे बनाएगा दुनिया की पहली तैरती सुरंग