वैज्ञानिकों का आविष्कार तैयार किया रेंगने, तैरने और ऊंचे स्थानों पर चढ़ने वाला रोबोट
यह रोबोट ऊंचे स्थानों पर चढ़ सकता है। रेत, घास और पथरीले स्थानों पर बिना रूके रेंगने के अंदाज में चल सकता है।
यरूशलम। वैज्ञानिकों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जी हां वैज्ञानिकों ने आखिरकार ऐसा 3डी रोबोट तैयार कर ही दिया जो तरंग की तरह आगे और पीछे बढ़ सकता है। इतना ही नहीं ये रोबोट ऊंचे स्थानों पर चढ़ने के साथ-साथ तैर और रेंग भी सकता है।यह रोबोट ऊंचे स्थानों पर चढ़ सकता है। रेत, घास और पथरीले स्थानों पर बिना रूके रेंगने के अंदाज में चल सकता है। इसकी अधिकतम गति 57 सेंटीमीटर प्रति सेकेंड है। इसकी गति ऐसे दूसरे सभी रोबोट की तुलना में पांच गुना अधिक है।
इस्राइल में बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी आफर नेगेव (बीजीयू) के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित ‘सॉ’ नामक यह रोबोट रेतीले, घास और कंकड़-पत्थर वाले स्थानों पर भी बिना रूके चलने में सक्षम है। इसमें औषधि, सुरक्षा, तलाश एवं बचाव से संबंधित ऐप्लीकेशन हैं।
बीजीयू के शोधकर्ता डेविड जारूक ने कहा, ‘पूरी दुनिया में शोधकर्ता 90 दिनों से तरंग की तरह गति तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। हम साधारण और अनोखा समाधान पाकर सफल हुए हैं जो रोबोट को अलग अलग आकार का बना सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसे तलाश एवं बचाव तथा मरम्मत के काम में लगाया जा सकता है तो चिकित्सा के लिये भी इस्तेमाल किया जा सकता है।’
पढ़ें- नार्वे बनाएगा दुनिया की पहली तैरती सुरंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।