Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भर ही ली उड़ान

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 10:28 AM (IST)

    विमान ने सफल उड़ान भरी। इससे 85 साल पहले आर101 ने अक्तूबर 1930 में इसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और यह फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे 48 लोग मारे गए थे।

    लंदन। विश्व के ‘सबसे बड़े विमान’’ ने पहली उड़ान भर ली हैं। यह विमान कुछ तकनीकी कारणों से पहली कोशिश में उड़ान नहीं भर पाया था। ‘एयरलैंडर 10’ ने मध्य इंग्लैंड के कार्डिंग्टन में एक हवाई अड्डे पर एकत्र भीड़ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उड़ान भरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान ने सफल उड़ान भरी। इससे 85 साल पहले आर101 ने अक्तूबर 1930 में इसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और यह फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे 48 लोग मारे गए थे। निर्माता हाईब्रिड एयर व्हिकल (एचएवी) के अनुसार 92 मीटर लंबे एयरलैंडर 10 को मूल रूप से अमेरिकी सेना के सतर्कता विमान के तौर पर विकसित किया गया है लेकिन इसका इस्तेमाल माल ढोने समेत वाणिज्यिक क्षेत्र के कई कार्यों में भी किए जाने की संभावना है।

    फर्म को इस परियोजना को विकसित करने के लिए ब्रिटेन की सरकार से 37 लाख डॉलर की आर्थिक मदद मिली थी। फर्म ने एयरलैंडर को ‘मौजूदा समय में उड़ान भर रहा सबसे बड़ा विमान’ करार दिया था। एचएवी के अनुसार एयरलैंडर 4,880 मीटर तक और 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। विमान को पहले रविवार को उड़ान भरनी थी लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका था। विमान ने 17 अगस्त को उड़ान भरी।

    पढ़ें- चांद पर एक किलो अस्थियां ले जाने के लगते हैं 20 करोड़

    वीडियो में मौजूद चीजों को जल्द छू सकेंगे आप