Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र का नहीं पड़ेगा असर, ऐसे रखें अपने दिमाग को सेहतमंद

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 06:40 PM (IST)

    शोधकर्ताओं के अनुसार, उम्र बढ़ने के साथ दिमाग सिकुड़ता जाता है और दिमाग की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं।

    उम्र का नहीं पड़ेगा असर, ऐसे रखें अपने दिमाग को सेहतमंद

    फल और सब्जियां शरीर के साथ दिमाग को भी सेहतमंद रखने में मददगार हैं। नए शोध का दावा है कि अधिक उम्र वालों के लिए इस तरह का आहार जरूरी है। इससे मष्तिष्क स्वस्थ रखने और याददाश्त बेहतर करने में मदद मिल सकती है।

    शोधकर्ताओं के अनुसार, उम्र बढ़ने के साथ दिमाग सिकुड़ता जाता है और दिमाग की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं। इसका असर हमारे सीखने और याददाश्त पर पड़ता है। ऐसे में फल, सब्जियां, जैतून का तेल और मछली का सेवन फायदेमंद है। इससे दिमाग का आयतन बढ़ाने में मदद मिल सकती है।


    अगर आपके घर के आस-पास लगा रहता है ट्रैफिक जाम तो हो जाएं सावधान

    स्काटलैंड की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मिशेल लुसियानो ने कहा कि हमारी उम्र बढ़ने के साथ दिमाग सिकुड़ता जाता है। हम दिमाग की कोशिकाओं को खो देते हैं। इसका असर हमारे सीखने और याददाश्त पर पड़ता है। इस अध्ययन से पता चला कि इस तरह के आहार का दिमाग के स्वास्थ्य पर सकारात्मक पड़ता है। यह निष्कर्ष 967 लोगों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है।

    (आइएएनएस)

    यह भी पढ़ें- रिसर्च में आया सामने, ये है हकलाने की असली वजह

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें