Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके घर के आस-पास लगा रहता है ट्रैफिक जाम तो हो जाएं सावधान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 12:10 PM (IST)

    अगर आप व्‍यस्‍त सड़क के 50 मीटर के दायरे में रहते हैं तो यह वाकई में खतरनाक स्थिति है। इसलिए समय रहते सचेतने में ही भलाई है।

    अगर आपके घर के आस-पास लगा रहता है ट्रैफिक जाम तो हो जाएं सावधान

    व्यस्त ट्रैफिक और वायु प्रदूषण आपको डिमेंशिया का शिकार बना सकता हैं। नए अध्ययन में आगाह किया गया है कि मुख्य मार्गों के आसपास रहने वाले लोगों में भूलने की बीमारी यानी डिमेंशिया का खतरा हो सकता है। तंत्रिका तंत्र संबंधी इस बीमारी का कारण वाहनों से होने वाला वायु प्रदूषण हो सकता है।

    कनाडा के शोधकर्ताओं के अनुसार, व्यस्त सड़क के 50 मीटर के दायरे में रहने वालों में डिमेंशिया होने का सात फीसद अधिक जोखिम रहता है। जबकि सड़क से 300 मीटर से ज्यादा दूर रहने वालों में इस बीमारी की चपेट में आने का उतना खतरा नहीं रहता है।


    उन्होंने हाईवे और डिमेंशिया, पार्किंसन और दूसरे तंत्रिका तंत्र संबंधी रोगों के बीच संबंध को समझने के लिए ओंटारियो के 65 लाख लोगों के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इसमें 243,611 डिमेंशिया और 31,577 पार्किंसन के मामलों की पहचान की गई।

    अध्ययन में पाया गया कि व्यस्त सड़क से 50 से 100 मीटर और 101 से 200 मीटर दूर रहने वालों में डिमेंशिया के खतरे में क्रमश: चार और छह फीसद की कमी पाई गई।

    (पीटीआई)

    यह भी पढ़ें- त्‍वचा कैंसर से मुकाबले के लिए आ गई यह नई दवा

    रिसर्च में आया सामने, ये है हकलाने की असली वजह

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें