Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्क्रिय ज्वालामुखी के नीचे मिली विशाल झील

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 05:09 PM (IST)

    वैज्ञानिकों ने दक्षिण अमेरिका में विशाल झील की खोज की है, इसका पानी मैग्मेटिक यानी तरल पदार्थों से युक्त है जो ज्वालामुखी के फटने के दौरान बाहर निकलता है।

    निष्क्रिय ज्वालामुखी के नीचे मिली विशाल झील

    वाशिंगटन, प्रेट्र। वैज्ञानिकों ने दक्षिण अमेरिका में विशाल झील की खोज की है। यह एक निष्क्रिय ज्वालामुखी के नीचे करीब 15 किमी की गहराई में पाई गई है। इसका पानी मैग्मेटिक यानी तरल पदार्थों से युक्त है जो ज्वालामुखी के फटने के दौरान बाहर निकलता है। इस खोज से यह समझने में मदद मिल सकती है कि ज्वालामुखी क्यों और कैसे फटते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह झील दुनिया में ताजे पानी की खोजी गई कुछ विशाल झीलों के आकार के बराबर है। इस झील की खोज ब्रिटेन की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने की है। इस खोज से जुड़े प्रोफेसर जॉन ब्लंडी ने कहा कि बोलीविया आल्टीप्लानो पिछले एक करोड़ साल से व्यापक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र रहा है। हालांकि इस समय यहां कोई सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है। आल्टीप्लानो ज्वालामुखी के नीचे की चट्टानें पूरी तरह पिघली नहीं है। केवल 10 से 20 फीसद चट्टानें ही तरल रूप में हैं और बाकी ठोस हैं। इस गहराई में चट्टानों का तापमान करीब 970 डिग्री सेल्सियस है। अगर इसी तरह की झीलें दूसरे ज्वालामुखी के नीचे पाई जाती हैं तो इससे यह जानने में मदद मिल सकती है कि क्यों और कैसे ज्वालामुखी फटते हैं?

    READ: शनि के एक और चंद्रमा पर विशाल समुद्र के सबूत मिले

    हर 81 हजार साल में बदल जाता है चंद्रमा