Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त 2016 इतिहास का सबसे गर्म महीना

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 11:25 AM (IST)

    नासा वैज्ञानिकों द्वारा वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के अनुसार, 136 वर्षों में विश्व अगस्त, 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रहा।

    वॉशिंगटन: बीते 136 सालों से जब से मौसम संबंधी जानकारी का रिकॉर्ड आधुनिक तरीके से रखा जा रहा है तब से अगस्त 2016 सर्वाधिक गर्म महीना दर्ज किया गया है। नासा वैज्ञानिकों द्वारा वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के अनुसार, 136 वर्षों में विश्व अगस्त, 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रहा। नासा ने सोमवार को एक बयान में कहा, पिछले सबसे ज्यादा गर्म रहे अगस्त 2014 की तुलना में बीते महीने तापमान 0.16 सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2016 की यह गर्मी पिछले 11 माह से चली आ रही है यानी बीते बरस अक्तूबर माह से तापमान अपनी त्यौरियां चढ़ाए रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसमी तापमान संबंधी चक्र में आम तौर पर जुलाई में सर्वाधिक गर्मी दर्ज की जाती है। इस बार जुलाई 2016 ने सर्वाधिक गर्म जुलाई का रिकॉर्ड भी बनाया। नासा के गोडार्ड इन्स्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) ने वैश्विक तापमान का मासिक विश्लेषण किया और बताया कि अगस्त 2014 की तुलना में अगस्त 2016 का तापमान 0.16 डिग्री सेल्सियस अधिक था। पिछला महीना वर्ष 1951 से 1980 के बीच रहे अगस्त के तापमान से 0.98 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।

    पढ़ें- मछली से बनाई जा सकती है बिजली

    तारों के झुंड में सैकड़ों ब्लैकहोल का चला पता