Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेंड में है ये नेलपॉलिश, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 12:54 PM (IST)

    हाल ही में लॉन्च हुई लॉस एंजेल्स की एजेचर ब्रांड की इस नेलपॉलिश को देखते ही महिलाएं इसकी दीवानी हो रही हैं। इसकी कीमत सुनकर तो आपके होश उड़ जाएंगे

    ट्रेंड में है ये नेलपॉलिश, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

    मेकअप प्रोडक्ट्स की तो दीवानी होती हैं लड़कियां। मेकअप किट चाहे कितने ही नेल पेंट से भरी हुई हो लेकिन ट्रेंड में चल रही नेलपेंट उन्हें खरीदने से कोई नही रोक सकता। क्या आपको पता इन दिनों नेल पेंट का कौन सा ट्रेंड चल रहा है और क्या है इसकी होश उड़ा देने वाली कीमत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, हाल ही में लॉन्च हुई लॉस एंजेल्स की एजेचर ब्रांड की इस नेलपॉलिश को देखते ही महिलाएं इसकी दीवानी हो रही हैं। इसकी कीमत सुनकर तो आपके होश उड़ जाएंगे, इस नेलपेंट की कीमत 5 बीएमडब्लू कार से भी ज्यादा है। इनाडुइंडिया के अनुसार इस नेलपॉलिश की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए है ।

    क्यों कीमत सुनकर चौंक गये न आप। एजेचर ब्रांड की इस नेलपॉलिश को ब्लैक डायमंड के नाम से भी पहचाना जाता है। इसकी खासियत है कि इसमें 267 कैरट डायमंड है।बता दें कि इतनी महंगी होने के बावजूद भी इस नेल पॉलिश को अब तक 25 महिलाएं खरीद चुकीं हैं और 576 ने इसकी बुकिंग करवा ली है।

    इतना आसान भी नही होता टैटू बनवाना, हो सकती हैं ये परेशानियां

    सिर्फ नेलपेंट ही नही हटाता, और भी बहुत कुछ रिमूव करता है नेलपेंट रिमूवर