Move to Jagran APP

क्या वैक्सिंग करने का सही तरीका जानती हैं आप?

क्या आप भी घर में पहली बार वैक्सिंग कर रही हैं?... तो क्या आपको पता है कि घर में वैक्सिंग करने का सही तरीका क्या है...

By Babita KashyapEdited By: Published: Tue, 26 Jul 2016 03:56 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jul 2016 04:20 PM (IST)
क्या वैक्सिंग करने का सही तरीका जानती हैं आप?

सुंदर और टैनिंग फ्री त्वचा पाने के लिये वैक्सिंग एक चमत्कारिक उपाय है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे करवाने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।

loksabha election banner

-अगर आप पहली बार वैक्स करवा रही हैं तो ये पार्लर में करवाना ही उचित रहेगा।

- अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो कहीं जाने से दो दिन पहले ही वैक्स करवा लें, क्योंकि इससे अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी होगी तो वो ठीक होने में एक दिन का समय ले लेगी।

-हमेशा स्ट्रिप से खींचने वाली वैक्स ही कराएं। वैक्स को त्वचा पर लगाने से पहले वैक्स के डिब्बे पर दिए गये निर्देश अच्छी तरह पढ़ लें।

-वैक्स लगाने से पहले त्वचा पर हल्की सी बर्फ मल लें, इससे त्वचा सुन हो जाएगी और दर्द का अहसास कम होगा।

-लिप्स और ठोड़ी के अनचाहे बाल हटाने के लिये कटोरी वैक्स का ही प्रयोग करें।

- वैक्स के बाद गुनगुने पानी में कपड़ा भिगोकर त्वचा को साफ कर लें, उसके बाद माश्चराइजर या बॉडी ऑयल लगा लें।

हाथ-पैरों पर वैक्स

-घर में वैक्स करने से पहले व बाद में त्वचा को साफ जरूर करें, क्योंकि वैक्सिंग के बाद त्वचा पर संक्रमण होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

-वैक्स को गरम करने के बाद उसे गुनगुने पानी के बर्तन में रख लें, इससे वह जल्दी ठंडी नही होगी।

- सूती कपड़े की 4 इंच चौड़ी पट्टी काट कर लंबी वैक्स स्ट्रिप बना लें। और स्पैच्युला से वैक्स टांगों पर ऊपर से नीचे की तरफ यानी बालों के उगने की दिशा में लगाएं। अब स्ट्रिप को वैक्स पर लगाएं और थोड़ा सा कपड़ा नीचे से खींचने केलिए छोड़ दें ।

-स्ट्रिप लगाएं और एक हाथ से त्वचा को कस कर पकड़ लें, खास तौर पर जांघों की त्वचा को

कसकर पकड़े रहें, क्योंकि यहां की त्वचा थोड़ी ढीली होती है। अब दूसरे हाथ से स्ट्रिप को बाल उगने की विपरीत दिशा में जोर से एक ही बार में खींच दें।

पढ़ें: आपके खूबसूरत चेहरे पर इन डार्क सर्कल्स का क्या काम ?

बिकनी एरिया

-त्वचा को कीटाणुरहित करने के लिये रुई के फाहे को एंटीसेप्टिक में डुबोकर उस हिस्से को साफ कर लें।

- घर में स्वयं वैक्स कर रही हैं, तो केवल उस हिस्से के उन्हीं बालों को निकालें, जो आपके बिकनी पैंटी पहनने पर दिखायी दें। इसमें आपको स्ट्रिप की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये संवेदनशील हिस्से हैं और यहां वैक्स की मोटी परत लगायी जाएगी, जिसे खींचने पर दर्द नहीं होगा।

- वैक्स को स्पैच्युला से बालों के उगने की दिशा में लगाएं। हो सकता है कि स्पैच्युला तिरछा करकेवैक्स लगायी जाए ।

-अब वैक्स को 7 सेकंड के लिए सूखने दें, फिर वैक्स को थोड़ा सा किनारे से उखाड़ कर निकाल दें। इन हिस्सों पर वैक्स को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित करके लगाएं। ऐसा करने से वैक्स लगाने और उतारने दोनों में आसानी होगी। त्वचा पर जलन या छिलने से बचने के लिए एक हाथ से त्वचा को कस ले और दूसरे हाथ से कस कर वैक्स खींच कर निकाले ।

-त्वचा पर एलोवेरा युक्त लोशन लगाएं ।

अपर लिप्स की वैक्स

-सबसे पहले त्वचा को कीटाणुरहित करें। इसके लिए रुई का फाहा लें और उसे अल्कोहल में डुबो कर उस हिस्से को साफ करें।

-मुंह के आसपास अकसर अलग-अलग दिशा में बाल उगते हैं। इसलिए ऊपरी होंठ पर उगे बालों को 3-4 हिस्सों में बांट लें ।

-अब बाल उगने की दिशा के हिस्से पर वैक्स लगाएं। इसमें वैक्स की मोटी परत बालों पर थपथपा कर लगाते हैं और बालों के उगने की विपरीत दिशा में खींच कर निकालते हैं।

- होंठों के ऊपर लगाने वाली वैक्स की परत कम से कम केले के छिलके जितनी मोटी होनी जरूरी है। इसे लगाने के बाद उंगली से दबाकर चिपका दें, जिससे वैक्स बाल पकड़ सके। इसे 7-10 सेकेंड तक लगा रहने दें ।

-वैक्स छुड़ाते वक्त वैक्स को थोड़ा सा ऊपर उठा कर बाल उगने की विपरीत दिशा में खींचते हैं । ऊपरी होंठ के बीच का हिस्सा सबसे संवेदनशील होता है, इसलिए इस हिस्से को सबसे आखिर में वैक्स किया जाना चाहिए ।

-अब किनारे से वैक्स को थोड़ा सा उठा कर तेजी से खींच दें और एंटीसेप्टिक लोशन लगा लें।

पढ़ें: इसे पढ़ लिया... तो कभी नही फेंकोगे अंडे के छिलके

पढ़ें: इतना आसान भी नही होता टैटू बनवाना, हो सकती हैं ये परेशानियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.