Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सुंदरता बढ़ाने के ये उपाय जानती हैं आप?

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 11:29 AM (IST)

    हमारे आपके घर में ऐसे ढ़ेर सारे खाद्य पदार्थ मौजूद होते हैं, जो हमारी सुंदरता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानें इनके बारे

    क्या सुंदरता बढ़ाने के ये उपाय जानती हैं आप?

    दूध

    -प्रतिदिन चेहरे पर रुई के फाहे से कच्चा दूध लगाने पर चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स हल्के हो जाते हैं। बाद में चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

    आलू

    - कच्चे आलू का रस निकालकर त्वचा पर लगाने से दाग-धब्बों से राहत मिलती है। आलू में मौजूद पोटैशियम सल्फर, फास्फोरस और कैल्शियम त्वचा की सफाई में मदद करता है।

    - कच्चे आलू को काटकर आंखों के नीचे प्रतिदिन थोड़ी देर मलने से आंखों के नीचे का

    कालापन दूर होता है और त्वचा की रंगत भी निखरती है।

    - शोधों से पता चला है कि आलू का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में स्टार्च पाया जाता है, जिससे बालों में मौजूद अतिरिक्त तेल साफ हो जाता है। यही नहीं कच्चे आलू के रस से बालों को धोने पर बाल मजबूत होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतरा

    - चेहरे पर प्रतिदिन संतरे का ताजा जूस लगाने से निखार आता है।

    - संतरे के छिलकों को थोड़े से पानी के साथ अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से मुहांसों की समस्या दूर होती है।

    - अगर आपकी त्वचा रूखी है तो संतरा एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर का काम करता है। एक टेबलस्पून संतरे के जूस में आधा टेबलस्पून शहद

    और एक टीस्पून मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में साफ करें।

    सेब

    - एक सेब लेकर उसे अच्छी तरह मसल लें। इसे चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है। साथ ही कसाव भी आता

    है।

    - सेब की एक स्लाइस काटकर इसे दांतों पर मलने से दांतों में चमक आती है।

    पाइनएपल

    -चेहरे पर ताजा पाइनएपल जूस लगाने से त्वचा में निखार आता है। बेहतर परिणाम के लिए इसे दिन में कई बार लगाएं।

    READ: कम उम्र में दिखने लगे बुढ़ापा तो अपनाएं ये टिप्स

    क्या आप जानते है बालों में तेल लगाने से होते हैं कई नुकसान