Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर को क्यों गुस्सा आया?

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Wed, 24 Dec 2014 04:28 PM (IST)

    हाल ही में कलर टीवी का पॉपुलर शो मेरी आशिकी तुम से ही की प्रोडक्शन टीम ने प्राइम टाइम पर एक ही एपिसोड को लगातार दो दिन दिखाया। जाहिर है यह गड़बड़ी प्रोडक्शन यूनिट के किसी व्यक्ति द्वारा हुई है।

    हाल ही में कलर टीवी का पॉपुलर शो मेरी आशिकी तुम से ही की प्रोडक्शन टीम ने प्राइम टाइम पर एक ही एपिसोड को लगातार दो दिन दिखाया। जाहिर है यह गड़बड़ी प्रोडक्शन यूनिट के किसी व्यक्ति द्वारा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसने भी यह गलती की उसे स्वीकारने में वह बहुत ही डर रहा था। यही वजह रही कि यह गड़बड़ी समय पर रिपोर्ट नहीं की जा सकी। हर किसी को मालूम है कि टीवी निर्माता एकता कपूर काम के मामले में कितनी सख्त हैं, छोटी सी भी गलती उन्हें बर्दास्त नहीं है। इस मामले में भी वह पूरी तरह से सख्त दिखी और गलती का पता लगाने के लिए सेट पर पहुंच गई।

    सेट पर पहुंचते ही हर कोई किसी पर आरोप लगा रहा था लेकिन कोई भी अपनी गलती नहीं स्वीकार रहा था। एकता ने मामले को ऐसे ही जाने नहीं दिया उन्होंने प्रोडक्शन यूनिट के कुछ लोगों की नौकरी से छुट्टी कर दी।

    पढ़ेंः रिश्तों का जानने के लिए रिश्ते बनाने जरूरी नहीं: एकता कपूर

    पढ़ेंः एकता कपूर ने खोजी लिज हर्ले की हमशक्ल!