एकता कपूर ने खोजी लिज हर्ले की हमशक्ल!
एकता कपूर एक ऐसी फिल्म निर्माता हैं जो न सिर्फ नए टैलेंट को बढ़ावा देती हैं बल्कि उन्हें आकर्षण का केंद्र बनाना भी खूब जानती हैं।
मुंबई। एकता कपूर एक ऐसी फिल्म निर्माता हैं जो न सिर्फ नए टैलेंट को बढ़ावा देती हैं बल्कि उन्हें आकर्षण का केंद्र बनाना भी खूब जानती हैं।
सुनने में आया है कि एकता ने अपनी अगली सीक्वल 'क्या सूपर कूल हैं हम 3' के लिए एक ईरानी मॉडल मंडाना करिमी को साइन किया है। मंडाना फिल्म में लीड अभिनेत्री का किरदार निभाएंगी। ये मॉडल हॉलीवुड अभिनेत्री लिज हर्ले जैसी दिखती है।
खबरों की मानें तो एकता ने मंडाना को हिन्दी सीखने के लिए कहा है क्योंकि एकता नहीं चाहती कि अभिनेत्री की आवाज को डब किया जाए। इस फिल्म में एकता के भाई तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और कृष्णा अभिषेक भी हैं। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2015 में शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।