Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण-एकता को बदलना पड़ सकता है फिल्म का नाम

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Nov 2014 01:36 PM (IST)

    करण जौहर और एकता कपूर का ज्वॉइंट प्रोडक्शन वेंचर 'नो सेक्स प्लीज, वी आर इंडियंस' एक एडल्ड कॉमेडी है। हालांकि अब निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म को इसी टाइटल से रजिस्टर्ड कराया है। इस आगामी प्रोजेक्ट से डायरेक्टर बने सिंह ने कहा 'मैंने "नो सेक्स

    मुंबई। करण जौहर और एकता कपूर का ज्वॉइंट प्रोडक्शन वेंचर 'नो सेक्स प्लीज, वी आर इंडियंस' एक एडल्ट कॉमेडी है। हालांकि अब निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म को इसी टाइटल से रजिस्टर्ड कराया है।

    इस आगामी प्रोजेक्ट से डायरेक्टर बने सिंह ने कहा 'मैंने "नो सेक्स प्लीज" के नाम से इस साल 25 अप्रैल को टाइटल रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला था कि इसी टाइटल के नाम से एक और फिर बन रही है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरत पड़ी तो क्या वे टाइटल छोड़ देंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 'माफी कीजिए, मैं यह नहीं कर सकता क्योंकि मेरी फिल्म का टाइटल सॉन्ग पहले ही शूट हो गया है।'

    दूसरी तरफ करण जौहर की फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग ने कहा ''नो सेक्स प्लीज.." कभी भी हमारी फिल्म का टाइटल नहीं था।'

    हालांकि प्रोड्क्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि निर्माताओं ने 'नो सेक्स..." टाइटल ही रखा था। इसलिए टीम में सभी इस प्रोजेक्ट को इसी नाम से बुलाते थे। लेकिन अगर यह किसी और फिल्ममेकर ने रजिस्टर्ड कर रखा है तो हमारे पास नया नाम सोचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।"

    (साभार नई दुनिया)

    पढ़ेंः राष्ट्रगान के अपमान के मामले में करण जौहर तलब!

    पढ़ेंः एकता कपूर ने छोड़ा रामू का साथ!