ये खबर 'द कपिल शर्मा शो' के दर्शको को कर सकती है निराश
'द कपिल शर्मा शो' को दर्शको को निराश कर सकती है। कपिल की बुआ पिंकी इस शो से अलविदा कहने जा रही हैं।
नई दिल्ली। 'द कपिल शर्मा शो' को पसंद करने वालो की संख्या लाखों में है। शो का हर कैरेक्टर अपने बेहतरीन अभिनय से जान फूंकता है लेकिन ये खबर आपको निराश कर सकती है कि लंबे समय से कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभा रही पिंकी बुआ यानी उपासना सिंह शो को अलविदा कहने जा रही हैं। वजह हैं उनका तलाक।
नोट बंदी पर ऐश्वर्या ने लोगों को दिया ये संदेश
दरअसल उपासना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इ दिनों खासी परेशान चल रही हैं। वो जल्द ही अपने पति नीरज भारद्वाज से तलाक लेने जा रही हैं। वैसे तो दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं लेकिन अब दोनों तलाक की अर्जी डालने जा रहे हैं। दोनों के अलग होने की वजह क्या है इस बात की तो जानकारी नही है लेकिन ये खबर इनके प्रशंसकों को खासा निराश कर रही है।
आमिर के 'दंगल' से इस शख्स का है दिलचस्प कनेक्शन, जानिए ये खास बातें
नोटबंदी को लेकर सलमान खान का पीएम मोदी पर जोरदार कमेंट
इतना ही नहीं कपिल को भी अपने शो के लिए अब पिंकी बुआ की ज्यादा जरूरत नहीं है, ये भी एक वजह है उपासना के शो छोड़कर जाने की। बता दें इससे पहले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' खत्म होने के बाद उपासना कपिल का साथ छोड़कर कृष्णा अभिषेक के शो में शामिल हो गई थीं, लेकिन कुछ विवाद होने के बाद उन्होंने एक बार फिर 'द कपिल शर्मा शो' से वापसी की। खैर अब उपासना का शो से जाना काफी निराशाजनक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।