Move to Jagran APP

नोटबंदी को लेकर सलमान खान का पीएम मोदी पर जोरदार कमेंट!

ख़ास बात ये है कि जब से नोटबंदी का फ़ैसला आया है, तक़रीबन सभी बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ ने सोशल मीडिया में इसे सराहा था, लेकिन सलमान ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया था।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2016 09:52 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। बिग बॉस 10 के वीकेंड का वार एपिसोड्स में सलमान ख़ान घर के सदस्यों की क्लास लेते हैं और हफ़्ते भर जो कुछ हुआ, उसका विश्लेषण करते हैं, लेकिन आज (शनिवार) के एपिसोड में सलमान ने दो तरह से सर्जिकल स्ट्राइक की। एक सेलिब्रटीज़ की क्लास लेकर, दूसरा केंद्र सरकार के 500 और 1000 के करेंसी नोट बंद करने के फ़ैसले पर ज़ोरदार कमेंट करके।

शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान ने एंट्री लेने के साथ कहा कि घर के अंदर तो हंगामा रहा ही, इस बार घर के बाहर भी वार हुआ। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि सलमान का इशारा करेंसी नोट बंद करने के फ़ैसले की तरफ है। सलमान ने 500 और 1000 करेंसी नोट्स बंद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि 500-1000 के नोट बंद हुए। बहुत शानदार फ़ैसला है। सलमान ने अपने ख़ास अंदाज़ में कहा- ''कोई बात नहीं (नोट) जाकर बदलवा लूंगा।''

देशभर के बैंकों में कतार है, आम आदमी लाचार है, देखें तस्वीरें

सनी लियोनी ने फिर किया वो काम, जिसे पसंद करते हैं उनके फैंस

ख़ास बात ये है कि जब से नोटबंदी का फ़ैसला आया है, तक़रीबन सभी बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ ने सोशल मीडिया में इसे सराहा था, लेकिन सलमान ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया और अब अचानक बिग बॉस की एंकरिंग के दौरान उन्होंने पीएम की तारीफ़ कर दी।

रॉक ऑन 2 की ओपनिंग पर नोटबंदी का असर, पहले दिन मिले महज़ इतने करोड़!

वैसे सलमान ने एपिसोड में सेलिब्रटीज़ की उनके ठंडे रवैए के लिए जमकर लताड़ भी लगाई थी, और कॉमनर्स की तारीफ़ की। सलमान ने चेताया कि दर्शक सेलिब्रटीज़ से बोर हो रहे हैं।