सनी लियोनी ने फिर किया 'वो' काम, जिसके दीवाने हैं उनके फैंस!
सनी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। सनी की ख़ूबसूरती और हॉटनेस के चलते प्रोड्यूसर्स उन्हें फ़ीमेल लीड में लेकर फ़िल्में बना रहे हैं।
मुंबई। सनी लियोनी अपनी अगली फ़िल्म तेरा इंतज़ार का दूसरा शेड्यूस शूट करने मॉरिशस पहुंच गई हैं, जहां उन्होंने काम से फुर्सत निकालकर जमकर मस्ती भी की। सनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल में जंप करती दिखाई दे रही हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में सनी टू-पीस बिकिनी में नज़र आ रही हैं और पानी में जंप करती दिखाई देती हैं। सनी के अंदाज़ से लगता है कि पानी काफी ठंडा है, जिसका टेंपरेचर वो अपनी हॉटनेस से बढ़ा रही हैं। सनी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है और पॉर्न स्टार से वो बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। सनी की ख़ूबसूरती और हॉटनेस के चलते प्रोड्यूसर्स उन्हें फ़ीमेल लीड में लेकर फ़िल्में बना रहे हैं।
शाह रूख़ ख़ान के अंडरवियर की शॉपिंग क्यों करते हैं करण जौहर
तेरा इंतज़ार में सनी के अपोज़िट अरबाज़ ख़ान हैं। मॉरिशस में उन्होंने फ़िल्म को लेकर प्रेस कांफ्रेंस भी की। सनी की लास्ट रिलीज़ बेईमान लव है। इसके अलावा इस साल वो वन नाइट स्टैंड और मस्तीज़ादे में डबल रोल में दिख चुकी हैं।
Mauritius!! 20min run around the city and then jumped in the pool!
सनी की पॉप्यूलेरिटी का आलम ये है कि उनसे स्टार वैल्यू वाली फ़िल्मों में भी केमियो या आइटम सांग करवाए जा रहे हैं। रईस, बादशाहो और नूर जैसी फ़िल्मों में सनी आइटम डांस करती दिखाई देंगी।
Press con in Mauritius for Tera Intezaar second schedule with @arbaazkhanofficial :)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।