Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारीख़ों के जाम में फंसे सलमान ख़ान हार सकते हैं ये 'रेस'!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 09:46 AM (IST)

    ग़ौरतलब है कि 'रेस' एक एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी है, जिसमें सैफ़ अली ख़ान लीड रोल निभाते रहे हैं, लेकिन 'रेस 2' के बाद सैफ़ ने इसकी स्क्रिप्ट को लेकर नाख़ुशी जताई थी।

    मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस की रेस में भले ही इस साल रितिक रोशन दूसरे सुपर स्टार्स से पीछे रह गए हों, लेकिन फ़िल्मों की रेस में रितिक अभी भी दौड़ रहे हैं और इस बार रेस में उनके कांप्टीटर हैं सलमान ख़ान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ख़बर आई थी कि अब्बास-मस्तान की हिट फ्रेंचाइजी 'रेस' के तीसरे पार्ट में सलमान ख़ान को निगेटिव रोल निभाने के लिए एप्रोच किया जा रहा है। मेकर्स इस बार तीसरी इंस्टॉलमेंट को पहले से बड़ा बनाना चाहते हैं, मगर अब ख़बर है कि 'रेस 3' में सलमान नहीं बल्कि रितिक रोशन को शामिल करने की बात चल रही है। इसके पीछे ख़ास वजह है। दरअसल, सलमान इस वक़्त अपनी फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे हैं और इसके बाद यशराज बैनर की फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग शुरू करेंगे, जो उनकी स्पाई थ्रिलर फ़िल्म एक था टाइगर का सीक्वल है। इसके अलावा अरबाज़ ख़ान की फ़िल्म 'दबंग 3' भी पाइपलाइन में है। अगर सलमान 'दबंग 3' को 2018 की ईद पर रिलीज़ करना चाहेंगे तो 'रेस 3' की 2018 के अंत में आ पाएगी। सलमान की डेट डायरी जाम होने की वजह से नज़रें अब रितिक पर हैं।

    शाह रूख़ ख़ान को भाई नीली आंखों वाले इस पाकिस्तानी की सादगी

    रितिक रोशन के पास इस वक़्त 'काबिल' है, जो अगले साल जनवरी में रिलीज़ हो जाएगी। इसके बाद उनके पास सिर्फ़ अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'कृष 4' बचेगी, जिसकी शूटिंग शुरू होने में अभी काफी वक़्त है। ऐसे में रितिक रोशन सेफ़ ऑप्शन हो सकते हैं।

    शाह रूख़-दीपिका की फ़िल्म ओम शांति ओम का जापानी रीमेक, देखें पोस्टर

    ग़ौरतलब है कि 'रेस' एक एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी है, जिसमें सैफ़ अली ख़ान लीड रोल निभाते रहे हैं, लेकिन 'रेस 2' के बाद सैफ़ ने इसकी स्क्रिप्ट को लेकर नाख़ुशी जताई थी। ऐसे में थर्ड पार्ट के लिए वो रेस से बाहर हो सकते हैं। रितिक इससे पहले 'धूम 2' में निगेटिव किरदार निभा चुके हैं और एक्शन फ़िल्मों के वो एक्सपर्ट भी हैं। अब देखना ये है कि इस रेस में सलमान और रितिक में से कौन फिनिश लाइन पर पहले पहुंचता है।