Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल की 'बुआ' की वापसी से शो में आने वाला है ये जबरदस्‍त ट्वीस्‍ट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 03:53 PM (IST)

    'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बंद होने के बाद उपासना को छोड़कर बाकि कलाकार कपिल के साथ चले आए थे, मगर अब उपासना भी 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगी।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कपिल शर्मा की बुआ यानि कॉमेडियन उपासना सिंह के लिए यह घर लौटने जैसा है। अब वो सोनी टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे 'द कपिल शर्मा शो' की टीम में शामिल होने को तैयार हैं। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बंद होने के बाद उपासना को छोड़कर बाकि कलाकार कपिल के साथ चले आए थे, मगर अब उपासना भी 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगी। कपिल की पूरी टीम उपासना को पाकर बेहद खुश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हीरोइन का है बर्थडे, बचपन की तस्वीर देख नहीं पहचान पाएंंगे उन्हें

    वहीं उपासना भी काफी उत्साहित हैं। शूटिंग के पहले दिन सेट पर कलाकारों ने उपासना का दिल खोलकर स्वागत किया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उपासना ने कहा, ‘हां, मैंने टीम के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं। यह घर लौटने जैसा है। जब मैं यहां आई तो पूरी टीम मेरे पास पहुंच गई और मुझे सभी ने गले लगा लिया। मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ और ऐसा लग रहा है कि मेरे लौटने से सब खुश हैं। सच कहूं, तो मुझे ऐसा लगा कि मैं कभी टीम से दूर थी ही नहीं।'

    क्या विराट कोहली की तरह दिखने लगे हैं ये अभिनेता, देखें तस्वीर

    उपासना ने आगे कहा, 'मैंने उनके साथ तकरीबन ढाई साल काम किया है। हम दोस्त हैं और वे मुझे समझते हैं। टीम पूरी तरह से प्रोफेशनल है और हर चीज पहले से ही लिखी जाती है। इसलिए मुझे अच्छी तरह तैयारी करने का समय मिल जाता है। यहां आकर असहज सा महसूस नहीं हुआ, क्योंकि सभी ने मेरा दिल खोलकर स्वागत किया। 'द कपिल शर्मा शो' में असली काॅमेडी है और मुझे इसका हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है।'

    देखिए अक्षय कुमार के बेटे हो गए हैं कितने हैंडसम, मिस्ट्री गर्ल भी है साथ

    कप्पू की नए पड़ोसी होंगे ये दंपत्ति

    टीम में नसीम भी जुड़ेंगे, जोकि एक निर्माता विक्की का किरदार निभाएंगे और उपासना उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी। वे शांतिवन नॉन-कोऑपरेटिंग हाउसिंग सोसाइटी में कप्पू के नए पड़ोसी होंगे। उपासना का किरदार एक ऐसी सामान्य किस्म की अभिनेत्री का है, जिसने फिल्मों में काम करने के लालच में विक्की से शादी की थी। मगर विक्की ने उसे लेकर कोई भी फिल्म नहीं बनाई। वहीं आपको बता दें कि इस शो में कप्पू के भाई गप्पू की भी एंट्री होने वाली है, जिसका किरदार कपिल ही निभाएंगे। यानि कपिल का डबल धमाल देखने को मिलेगा।