Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी स्टार मृणाल और शक्ति के लिए तो मगरमच्छ भी क्यूट होते हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 07:32 PM (IST)

    मृणाल ने बताया कि उन्हें वहां शक्ति अरोरा के रूप में अच्छी कंपनी मिली। दोनों ने ही साथ में खूब एन्जॉय किया। साथ में घूमे- फिरे और कई चीजें एक्सप्लोर की।

    टीवी स्टार मृणाल और शक्ति के लिए तो मगरमच्छ भी क्यूट होते हैं

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। टीवी एक्टर एक्टर मृणाल जैन और शक्ति अरोरा इन दिनों इंडोनेशिया में काफी मस्ती कर रहे हैं। यह बात तो जगजाहिर हो चुकी है कि दोनों इंडोनेशिया की सीरिज के लिए वहां हैं तो वहां काम करने के साथ-साथ वह काफी मस्ती भी कर रहे हैं। इसी दौरान जब दोनों एक साथ इंडोनेशिया शहर को एक्सप्लोर करने निकले तो वह चौंक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते हैं कि दोनों एक ऐसी जगह पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि मगरमच्छ भी सेल में लगे हुए हैं। दोनों यह देख कर एकदम हैरान हो गये थे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि मगरमच्छ भी यहां सेल पर मिलते हों। मृणाल ने इस बारे में बताया "इंडोनेशिया एक बेहतरीन सिटी है, जहां हमने काफी मजा किया है लेकिन वहां ऐसा कोई सेल होता होगा, यह मुझे पता नहीं था। खासतौर से जब मैंने वहां एक छोटे से मगरमच्छ को हाथ में लिया तो मैं बिल्कुल अलग ही दुनिया में चला गया था। उस मगरमच्छ से मुझे बिल्कुल डर नहीं लगा, बल्कि मैं तो उसे देख कर खुश हो रहा था।वहां मगरमच्छ भी क्यूट होते हैं, ये वहीं जा कर जाना।"

    यह भी पढ़ें:लव का इंतजार है में सारा अरफीन खान, ऐसा होगा रोल

    मृणाल ने बताया कि उन्हें वहां शक्ति अरोरा के रूप में अच्छी कंपनी मिली। दोनों ने ही साथ में खूब एन्जॉय किया। साथ में घूमे- फिरे और कई चीजें एक्सप्लोर की।