लव का इंतजार है में सारा अरफीन खान, ऐसा होगा रोल
दिलचस्प बात यह है कि नेगेटिव किरदार निभाते-निभाते सारा बोर नहीं होती हैं। इसकी वजह यह है कि वह रियल लाइफ में साइकॉलोजी पढ़ाती हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। स्टार प्लस के शो 'सिया के राम' में सारा अरफीन खान ने सूर्पनखा का किरदार निभाया था और अब खबर है कि वह सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के नये शो 'लव का इंतजार' में भी नेगेटिव किरदार के लिए चुन ली गई हैं।
अपने इस नये अवतार के बारे में सारा ने बताया है कि इस शो में उनका रोल इतना प्रोमिनेंट है कि उसके बगैर कहानी आगे बढ़ ही नहीं पायेगी। उन्होंने बताया " मैं इस शो में मेन विलेन का रोल निभा रही हूं। मैं विजयालक्ष्मी के किरदार में हूं और जो कि अपनी जिंदगी में अपने पति और परिवार को प्राथमिकता देती है लेकिन फिर भी मेरा किरदार नेगेटिव ही रहेगा। " इससे पहले सारा ने सिया के राम और जमाई राजा में भी नेगेटिव किरदार निभाया है। दिलचस्प बात यह है कि नेगेटिव किरदार निभाते-निभाते सारा बोर नहीं होती हैं। इसकी वजह यह है कि वह रियल लाइफ में साइकॉलोजी पढ़ाती हैं और वह अपनी माइंड की भी खुद ही कोच हैं। इसलिए वह अपने किरदारों से आसानी से बाहर निकल आती हैं। कहती हैं कि अपना काम कभी घर पर लेकर नहीं आती।
यह भी पढ़ें:टीवी शो सेठजी में इस किरदार के लिए हुआ 8000 लोगों का ऑडिशन
सारा इस शो के जरिये पहली बार परदे पर साड़ी पहनी नज़र आयेंगी। चूंकि शो में वह इंडियन किरदार निभा रही हैं। इस शो में उनके कर्ली हेयर होंगे जो कि उनके ट्रेडमार्क रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।