Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी शो सेठजी में इस किरदार के लिए हुआ 8000 लोगों का ऑडिशन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 01:38 PM (IST)

    खास बात यह है कि बाजी का इस किरदार के लिए मेकर्स ने पूरे आठ हजार लोगों का ऑडिशन लिया था और अविनाश बेस्ट पाए गए।

    टीवी शो सेठजी में इस किरदार के लिए हुआ 8000 लोगों का ऑडिशन

    अनुप्रिया वर्मा,मुंबई। जी टीवी के नए शो 'सेठजी' में हाल ही में अविनाश कुमार की एंट्री हुई है। इस शो में वह बाजीराव की भूमिका में हैं। अविनाश के लिए यहां तक पहुंचने का सफ़र इतना आसान नहीं रहा क्योंकि उन्हें 8000 लोगों में चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर के अविनाश ने इससे पहले कई टेलीविजन शोज और विज्ञापनों में ऑडिशंस दिए थे लेकिन उन्हें यह पहला बड़ा मौक़ा मिला है। अविनाश इस किरदार के लिए पिछले साल ही चयनित हुए। खास बात यह है कि बाजी का इस किरदार के लिए मेकर्स ने पूरे आठ हजार लोगों का ऑडिशन लिया था और अविनाश बेस्ट पाए गए। दरअसल शो में ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो कि युवा तो हों, मगर वह कद काठी में मस्क्युलर भी नजर आये। इस बारे में अविनाश कहते हैं "20 साल की उम्र में एक पहलवान की भूमिका निभानी कठिन तो थी लेकिन मुझे मेकर्स की तरफ से काफी सपोर्ट मिला।" अविनाश बताते हैं कि वह पिछले साल ही मुंबई शिफ्ट हुए हैं। इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

    यह भी पढ़ें:ये हैं मोहब्बतें में दिव्यांका को लेकर बड़ा ट्विस्ट

     

    शो में बाजी राव सेठजी की तीसरे बेटे के रूप में नजर आयेंगे। शो का प्रसारण दर्शक सोमवार से शुक्रवार जी टीवी पर शाम आठ बजे देख सकते हैं।