नागिन 2 के लिए करणवीर बोहरा ने किया तांडव, देखिये तस्वीरें
मुझे इंडियन क्लासिकल डांस फॉर्म बहुत पसंद है और भगवान शिव के लिए तांडव परफॉर्म करने के लिए नागिन 2 से अच्छा स्टेज कहां मिलेगा - करणवीर बोहरा
मुंबई। कई स्टार्स ने ऑनस्क्रीन 'तांडव' परफॉर्म किया है और अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है एक और नाम और वो है नागिन के लीड एक्टर करणवीर बोहरा का। नागिन के दुसरे सीजन को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इसके मेकर्स इसे दिन-ब-दिन इंट्रेस्टिंग बनाते जा रहे है।
हाल ही में करण ने इस शो के एक ख़ास एपिसोड के लिए तांडव परफॉर्म किया। ब्राउन-गोल्डन धोती और इंटेंस लुक के साथ तांडव करते हुए करण की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख कर अप भी काफ़ी इम्प्रेस हो जाएंगे। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि करण ने तीन साल पहले पंडित श्री वीरू कृष्णन से कत्थक भी सीखा था।
यह भी पढ़ें: लव का इंतजार है में सारा अरफीन खान, ऐसा होगा रोल
अपने इस तांडव परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, "मुझे इंडियन क्लासिकल डांस फॉर्म बहुत पसंद है और भगवान शिव के लिए तांडव परफॉर्म करने के लिए नागिन 2 से अच्छा स्टेज कहां मिलेगा। मुझे आशा है कि मेरे गुरूजी पंडित श्री वीरू कृष्णन को मेरे परफॉरमेंस पर प्राउड हो।" यहां देखिये तस्वीरें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।