Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार तनीषा ने कह ही दिया 'आई लव..'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Nov 2013 02:57 PM (IST)

    तनीषा और अरमान की लव स्टोरी अब बिग बॉस के घर तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि इस जोड़ी की प्रेम कहानी के चर्चे हर जुबान पर हैं। सभी के मन में एक ही सवाल था क्या सच में तनीषा और अरमान के बीच कुछ चल रहा है? या फिर यह जोड़ी टीआरपी पाने के लिए यह सब ड्रामें कर रही है। पर इस बार तनीषा ने इन तमाम सवालों पर रोक लगात

    मुंबई। तनीषा और अरमान की लव स्टोरी अब बिग बॉस के घर तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि इस जोड़ी की प्रेम कहानी के चर्चे हर जुबान पर हैं। सभी के मन में एक ही सवाल था क्या सच में तनीषा और अरमान के बीच कुछ चल रहा है? या फिर यह जोड़ी टीआरपी पाने के लिए यह सब ड्रामें कर रही है। पर इस बार तनीषा ने इन तमाम सवालों पर रोक लगाते हुए अरमान को इस बात का एहसास करा ही दिया कि वो उनसे बेइंतहा मोहब्बत करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:क्या तनीषा के चाहने पर कुशाल के साथ यह सब हुआ?

    बिग बॉस के घर के अधिकांश सदस्य इस बात को मान चुके हैं कि अरमान और तनीषा केवल अच्छे दोस्त नहीं हैं बल्कि उनके बीच में मोहब्बत है। यहां तक कि सोफिया हयात और प्रत्युषा ने सीधे तौर पर कहा है कि 'तनीषा वो ही करती हैं जो अरमान चाहते हैं और भला करें भी क्यों नहीं जब वो अरमान से मोहब्बत करती हैं'। तनीषा-अरमान इन सब सवालों से परेशान हो चुके थे इसलिए तनीषा ने इशारों में बता ही दिया कि वो अरमान से प्यार करती हैं। यह बात भले ही तनीषा ने सीधे तौर पर नहीं कहीं लेकिन परवान चढ़ते रिश्ते के बीच मुहर लगाने के लिए उनका इशारा देना ही काफी है।

    पढ़ें:अरमान नहीं करते गुस्से पर काबू तब भी तनीषा देती हैं साथ

    दरअसल कैसे तनीषा ने इशारों में अपनी मोहब्बत का इजहार किया यह हम आपको बताते हैं। याद है आपको जब बिग बॉस के घर में एजाज खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। उन दिनों एजाज और तनीषा की आपस में काफी बना करती थी पर अरमान को ऐसा लग रहा था कि तनीषा एजाज के साथ हद से ज्यादा नजदीक हो रही हैं। इस बात पर अरमान ने तनीषा से अपनी नाखुशी भी जताई। तनीषा ने अरमान का दुखी चेहरा देखकर एजाज से दूरी बनाए रखने में ही अपनी भलाई समझी। इसके बाद एक एपिसोड में तनीषा को अप्रत्यक्ष रूप में अरमान को प्रपोज करते हुए देखा गया। फिर जब अरमान ने उनसे पूछा कि वह उनसे कितना प्रतिशत प्यार करती है तब तनीषा शर्मा गईं और कुछ भी नहीं बोल पाईं। उस दौरान तनीषा पर एक पुरानी कहावत सटीक बैठ रही थी कि जब लड़की किसी से मोहब्बत करती है तो शब्दों की बजाय शर्मा कर अपनी मोहब्बत का इजहार करती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner