Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान नहीं करते गुस्से पर काबू तब भी तनीषा देती हैं साथ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Oct 2013 11:09 AM (IST)

    बिग बॉस के घर में इन दिनों अरमान कोहली चर्चा का विषय बने हुए हैं। घर में हर दिन कभी प्यार का दिखावा करना और कभी घर के अन्य सदस्यों पर अपना गुस्सा उतारने का काम अरमान कोहली बखूबी निभा रहे हैं। अरमान के सुर्खियों बने रहने का कारण तनीषा से उनकी नजदीकियां और घर के सदस्यों से लड़ाई है।

    मुंबई। बिग बॉस के घर में इन दिनों अरमान कोहली चर्चा का विषय बने हुए हैं। घर में हर दिन कभी प्यार का दिखावा करना और कभी घर के अन्य सदस्यों पर अपना गुस्सा उतारने का काम अरमान कोहली बखूबी निभा रहे हैं। अरमान के सुर्खियों बने रहने का कारण तनीषा से उनकी नजदीकियां और घर के सदस्यों से लड़ाई है। कल रात भी बिग बॉस के घर में अरमान ने एक नहीं, बल्कि दो लड़कियों को अपने गुस्से का शिकार बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान ने किया था कभी किसी से सच्चा प्यार

    दरअसल बिग बॉस ने घर के अंदर मौजूद कुछ सदस्यों को एक बॉक्स में बंद रहने का टास्क दिया था और बॉक्स में बंद सभी खिलाड़ियों को बाहर की टीम को परेशान करना था। अरमान कोहली को बॉक्स में बंद किया गया और उन्हें परेशान करने की शुरुआत एली और काम्या ने की। थोड़ी देर तक अरमान चुप रहे पर अचानक उनका गुस्सा हद से पार हो गया। उन्होंने टास्क के दौरान एली को धक्का दे दिया। इतना ही नहीं अरमान ने काम्या के साथ गाली-गलौज भी की जिसके चलते काम्या फूट-फूटकर रोने लगीं। काम्या को रोता देख घर के अन्य सदस्य अरमान के साथ लड़ने को तैयार हो गए।

    इन दिनों बिग बॉस के घर के सभी सदस्य अरमान कोहली के खिलाफ हो चुके हैं। ऐसे समय में भी तनीषा अरमान का साथ नहीं छोड़ रही हैं। बिग बॉस के घर केसभी सदस्यों को अरमान के गुस्सा करने की आदत से परेशानी हैं। कुछ दिनों पहले अरमान कोहली ने बिग बॉस के घर में चिल्लाकर यह बात कही थी कि उन्होंने एक नहीं बल्कि 500 लड़कियों के साथ प्यार किया है। कुछ ऐसा हुआ कि शो के दौरान विवेक ने ये कहकर तहलका मचा दिया कि अरमान की तान्या नाम की लड़की के साथ सगाई हो चुकी है और वो कुछ महीनों से तान्या के साथ रह रहे हैं। विवेक ने अरमान को उनकी कमिटमेंट की याद दिलाते हुए कहा कि तान्या ने अपने हाथों में अरमान के नाम की रिंग भी पहन रखी है। विवेक की यह बातें सुनने के बाद अरमान भड़क गए और अपने गुस्से पर काबू ना करने की आदत के चलते उन्होंने कहा कि सिर्फ तान्या ही नहीं, बल्कि 500 लड़कियों के साथ उन्होंने कमिटमेंट कर रखी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner