अरमान ने किया था कभी किसी से सच्चा प्यार
इन दिनों बिग बॉस के घर में जो सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है वो अरमान कोहली हैं। अरमान के सुर्खियों में बने रहने के दो कारण हैं। पहला तो यह है कि वो बिग बॉस के घर के हर सदस्य से लड़ाई करने के बहानों की तलाश करते रहते हैं और दूसरा यह कि तनीषा के साथ वो काफी नजदीक नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने भी दोनों की
मुंबई। इन दिनों बिग बॉस के घर में जो सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है वो अरमान कोहली हैं। अरमान के सुर्खियों में बने रहने के दो कारण हैं। पहला तो यह है कि वो बिग बॉस के घर के हर सदस्य से लड़ाई करने के बहानों की तलाश करते रहते हैं और दूसरा यह कि तनीषा के साथ वो काफी नजदीक नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने भी दोनों की बढ़ती नजदीकियों को देखकर तनीषा को अरमान से दूर रहने की सलाह दी थी।
क्या आप जानते हैं कि अरमान कोहली ने तनीषा के नजदीक आने से पहले किसी और से भी सच्ची मोहब्बत की थी। अजय देवगन, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी आएशा जुल्का के साथ अरमान कोहली ने प्यार की कहानी रची थी। अरमान कोहली और आएशा जुल्का ने फिल्म 'जॉनी दुश्मन' में एक साथ काम भी किया है। दोनों की प्रेम कहानी कुछ ज्यादा रंग ना ला सकी और इन्होंने एक-दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए।
पढ़ें:बिग बॉस के साथ सलमान की बढ़ी मुश्किलें
अरमान का दिल केवल आएशा जुल्का पर ही नहीं आया बल्कि मॉडल मुनमुन दत्ता के साथ भी इनका अफेयर रह चुका है। मुनमुन दत्ता और अरमान को लेकर तो ऐसी खबरें भी रह चुकी हैं कि इन्होंने कुछ साल पहले वैलेंटाइन्स डे मौके पर अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड मुनमुन दत्ता को पीटा था। अरमान कोहली के गुस्से के बारे में कहा जाता है कि जब उन्हें किसी बात को लेकर गुस्सा आता है तो शांत ना होने पर वो पागलों की तरह चिल्लाने लगते हैं। यहां तक कि एक बार इन्होंने गुस्से में आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।