Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या तनीषा के चाहने पर कुशाल के साथ यह सब हुआ?

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2013 11:30 AM (IST)

    बिग बॉस में तनीषा का राज चलता है यह बात तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। पर क्या आप यह जानते हैं कि इन दिनों कुशाल के साथ जो कुछ भी हो रहा है उन सबके पीछे तनीषा का हाथ है। मंगलवार की रात बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

    नई दिल्ली। बिग बॉस में तनीषा का राज चलता है यह बात तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। पर क्या आप यह जानते हैं कि इन दिनों कुशाल के साथ जो कुछ भी हो रहा है उन सबके पीछे तनीषा का हाथ है। मंगलवार की रात बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस में पार हुई अश्लीलता की हदें

    एंडी द्वारा गौहर से अभद्र व्यवहार से गुस्साए कुशाल ने उन्हें पीटने की कोशिश की और नतीजा बिग बॉस ने कुशाल को घर से बाहर निकलने का आदेश दे डाला। कुशाल को घर से निकलने का आदेश मिलते ही गौहर भी उनके साथ घर से बाहर आ गईं। इतना ही नहीं बाहर निकलते समय गौहर बेहोश हो गईं और फिर कुशाल उन्हें अपने हाथों में उठाकर लेकर आए।

    अगली बार बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे सलमान

    इन दिनों बिग बॉस दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प है पर कुशाल के साथ यह सब क्यों हो रहा है यह बात हम आपको बताते हैं। इस बार तनीषा के ईर्द-गिर्द ही बिग बॉस के घर की कहानी को रचा गया है। सलमान जिस तरीके से तनीषा की पक्ष लेते हुए नजर आते हैं उसे देखने के बाद यही लगता है कि वो हर हाल में तनीषा को विजय प्राप्त करते हुए देखना चाहते हैं।

    बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार ऐसा हो सकता है कि तनीषा के कहने पर ही कुशाल को बिग बॉस के घर से बाहर किया गया हो क्योंकि इन दिनों कुशाल ने तनीषा को काफी हद तक परेशान करके रखा हुआ था। ऐसे में हम कुशाल को यही कहेंगे कि यदि उन्होंने तनीषा को अरमान की तरह खुश रखा होता तो आज उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता नहीं देखना पड़ता।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner