अश्लीलता की हद पार कर अब करेंगे बिग बॉस में नए ड्रामे
बिग बॉस के घर में कैद होने के लिए विवादों में रहना जरूरी है। बिग बॉस के घर का नियम है कि इस घर में वो ही शख्सियत एंट्री पा सकती है जो एक नहीं बल्कि कई विवादों का सामना कर चुकी हो। अभी तक आपने बिग बॉस 7 में जितने भी सदस्य देखे, सभी किसी ना किसी और कभी ना कभी चटपटी खबरों की दुनिया में टॉप पर रहे हैं।

मुंबई। बिग बॉस के घर में कैद होने के लिए विवादों में रहना जरूरी है। बिग बॉस के घर का नियम है कि इस घर में वो ही शख्सियत एंट्री पा सकती है जो एक नहीं बल्कि कई विवादों का सामना कर चुकी हो। अभी तक आपने बिग बॉस 7 में जितने भी सदस्य देखे, सभी किसी ना किसी और कभी ना कभी चटपटी खबरों की दुनिया में टॉप पर रहे हैं।
पढ़ें:अगली बार 'बिग बॉस' होस्ट नहीं करेंगे सलमान?
इन दिनों बिग बॉस के घर में नए सदस्यों की एंट्री हुई है। एक सदस्य का नाम सोफिया हयात और दूसरे सदस्य का नाम एजाज खान है। सोफिया हयात और एजाज खान दोनों ही अश्लीलता की सारे हदें पार करने के कारण हमेशा विवादों में रहते थे।
चलिए पहले एजाज खान की बात करते हैं। एजाज खान पेशे से मॉडल और एक्टर हैं और इन्हें सबसे ज्यादा दिलचस्पी फोटो खिंचवाने में है। एजाज खान का फोटोशूट ही उन्हें बहुत बार विवादों में ला चुका है। एजाज खान का फोटोशूट किसी आम मॉडल की तरह नहीं होता है बल्कि ऐसा होता है जिसे देखने के बाद लोग सिर्फ उन्हीं की बातें करने लगते हैं। वैसे अभी तक एजाज खान ने जितने भी फोटोशूट कराए हैं सब पर कभी ना कभी बवाल मचा है।
पढ़ें:एक साल पुराने मामले में बुरे फंसे 'बग बॉस'
अब बात करते है बिग बॉस के घर की दूसरी नई सदस्य सोफिया हयात की। इनके पास तो वैसे भी एक्सपोज करने के लिए काफी कुछ है। अपनी बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के कारण सोफिया हयात पहले भी कई लोगों को आकर्षित कर चुकी हैं। बिग बॉस के घर में सोफिया हयात की एंट्री देखते हुए ऐसा लगता है कि वो घर के अंदर भी कुछ बोल्ड ड्रेस पहन कर सबको अपना कायल बना देंगी। वैसे काफी दिलचस्प होगा सोफिया हयात और एजाज खान को अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए देखना।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।