Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनी लड़ाई के लिए अंगूरी भाभी हुईं तैयार, प्रोड्यूसर पर लगाए ये गंभीर आरोप

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2016 09:39 AM (IST)

    हाल ही में 'भाभी जी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर ने शिल्पा पर कई आरोप लगाते हुए बिना बताए शो छोड़ने पर नोटिस भेजा था और अब शिल्पा ने भी इस कानूनी लड़ाई का जवाब देने के लिए अपनी कमर कस ली है।

    नई दिल्ली। अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे और धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' के मेकर्स के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर ने शिल्पा पर कई आरोप लगाते हुए बिना बताए शो छोड़ने पर नोटिस भेजा था और अब शिल्पा ने भी इस कानूनी लड़ाई का जवाब देने के लिए अपनी कमर कस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नो एंट्री' के सीक्वल में सलमान की होगी डबल एंट्री, लेकिन...

    शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर पर आरोप लगाते हुए कहा,'आप हर समय कलाकार पर अपने रूल नहीं थोप सकते हैं। वो शो में काम करने वाले कलाकार की पर्सनल प्रॉब्लम को नहीं समझते हैं। चाहे कलाकार बीमार हो या उसकी कोई पर्सनल प्रॉब्लम हो। उन्हें बस चाहिए की उनका शो टाइम पर जाए, अब चाहे कलाकार काम करना चाहता है या नहीं।'

    कमाल राशिद खान ने अब इस हीरो को कहा 'जोकर'

    आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शिल्पा ने बीमारी की बात कह कर शो से छुट्टी ली थी। उसके बाद ही खबरें आने लगी कि अंगूर भाभी ने शो से अलविदा कहने का मन बना लिया है। 'भाभी जी घर पर हैं' के मेकर्स ने उन्हें बिना बताए शो छोड़ने का नोटिस भेज दिया। जिसके बाद से ही ये लड़ाई बढ़ती ही जा रही है। अब खबरें ये भी आ रही है कि जल्द ही शिल्पा 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगी।