Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल राशिद खान ने अब इस हीरो को कहा 'जोकर'

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2016 04:10 PM (IST)

    कमाल राशिद खान अपनी गलत बयान बाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने तेलुगू हीरो पवन कल्याण को ट्वीट कर कहा कि वो जोकर और कॉर्टून हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। कमाल राशिद खान अपनी गलत बयान बाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अलिया भट्ट को बच्ची कह कर विवाद खड़ा कर दिया था, जिसपर उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच जमकर ट्विटर फाइट चली, तो लो अब उन्होंने तेलुगू हीरो पवन कल्याण को ट्वीट कर कहा कि वो जोकर और कॉर्टून हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने अनुष्का की तारीफ में जानिए क्या कहा!

    केआर ने कहा पवन महा सड़ा हुआ हीरो है। उनकी फिल्में दर्शक क्यों देखना चाहते हैं पता नहीं। इससे तो अच्छे राजपाल यादव हैं। पवन जैसे कार्टून की फिल्में देखने से अच्छा है की लोग राजपाल यादव को देखें। अब केआरके का पवन ने क्या बिगाड़ दिया है, ये तो वो ही जाने, लेकिन बिना बात के बांसुरी बजाने के का उनका अंदाज बहुतों को रास नहीं आ रहा है।

    'नो एंट्री' के सीक्वल में सलमान की होगी डबल एंट्री, लेकिन...

    आपको बता दें कि पवन तेलुगू के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उनके अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। राजनीति में भी वो काफी सक्रिय हैं। जल्द ही वो अपनी फिल्म 'सरदार गब्बर सिंह' में नजर आएंगे। के.एस रविंद्र निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है।