कमाल राशिद खान ने अब इस हीरो को कहा 'जोकर'
कमाल राशिद खान अपनी गलत बयान बाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने तेलुगू हीरो पवन कल्याण को ट्वीट कर कहा कि वो जोकर और कॉर्टून हैं।
नई दिल्ली। कमाल राशिद खान अपनी गलत बयान बाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अलिया भट्ट को बच्ची कह कर विवाद खड़ा कर दिया था, जिसपर उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच जमकर ट्विटर फाइट चली, तो लो अब उन्होंने तेलुगू हीरो पवन कल्याण को ट्वीट कर कहा कि वो जोकर और कॉर्टून हैं।
सलमान खान ने अनुष्का की तारीफ में जानिए क्या कहा!I will prefer to watch Rajpal Yadav film instead of the joker, the cartoon, the Maha Sada Huwa hero, Pawan Kalyan pic.twitter.com/H1VwtG89TV
— KRK (@kamaalrkhan) 17 मार्च 2016
केआर ने कहा पवन महा सड़ा हुआ हीरो है। उनकी फिल्में दर्शक क्यों देखना चाहते हैं पता नहीं। इससे तो अच्छे राजपाल यादव हैं। पवन जैसे कार्टून की फिल्में देखने से अच्छा है की लोग राजपाल यादव को देखें। अब केआरके का पवन ने क्या बिगाड़ दिया है, ये तो वो ही जाने, लेकिन बिना बात के बांसुरी बजाने के का उनका अंदाज बहुतों को रास नहीं आ रहा है।
'नो एंट्री' के सीक्वल में सलमान की होगी डबल एंट्री, लेकिन...
आपको बता दें कि पवन तेलुगू के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उनके अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। राजनीति में भी वो काफी सक्रिय हैं। जल्द ही वो अपनी फिल्म 'सरदार गब्बर सिंह' में नजर आएंगे। के.एस रविंद्र निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।