'नो एंट्री' के सीक्वल में सलमान की होगी डबल एंट्री, लेकिन...
निर्देशक अनीज बज्मी 'नो एंट्री' के सीक्वल की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें सलमान खान डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट तो सलमान को पसंद आ गई है। बस इंतजार है उनको फुर्सत मिलने का, ताकि वो शूटिंग की तारीख दे सकें।
मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग के आखिरी पड़ाव पर हैं। इसके बाद भी उनकी व्यस्तता कई और फिल्मों को लेकर रहेगी। इधर निर्देशक अनीज बज्मी 'नो एंट्री' के सीक्वल की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें सलमान खान डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट तो सलमान को पसंद आ गई है। बस इंतजार है उनके फुर्सत में आने का, ताकि वो शूटिंग की तारीख दें सके।
गुलाम अली दिल्ली में करेंगे 'घर वापसी' का म्यूजिक लॉन्च
बज्मी ने कहा, 'मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और सलमान को वो बहुत पसंद भी आई है। फिल्म में वो डबल रोल में नजर आएंगे। इस वजह से हमे उनके साथ काम करने के लिए काफी समय चाहिए होगा, जो एक बड़ी समस्या है। सलमान इन दिनों काफी व्यस्त हैं, तो अब फिल्म के निर्माता बोनी कपूर और सलमान खान ही तय करेंगे कि शूटिंग की तारीफ कब फिक्स करनी है।'
जानिए, क्यों जेल के बाहर भी खुद को आजाद महसूस नहीं कर रहे संजय दत्त
आपको बता दें कि साल 2005 में आई फिल्म 'नो एंट्री' में सलमान खान के साथ फरदीन खान, अनिल कपूर बिपाशा बसु, लारा दत्ता और ऐशा देओल नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई। यही वजह है कि निर्माता ने इसके सीक्वल की तैयरी की है। फिल्म का टाइटल 'नो एंट्री में एंट्री' है, जिसमें अनिल कपूर और फरदीन खान का भी डबल रोल होगा। फिल्म में एक्ट्रेस के नाम पर फिलहाल फैसला होना बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।