गुलाम अली दिल्ली में करेंगे 'घर वापसी' का म्यूजिक लॉन्च
पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली 4 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म 'घर वापसी' का संगीत लॉन्च करेंगे। इस फिल्म से पहली बार गुलाम अली अभिनय जगत में कदम रख रहे हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली 4 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म 'घर वापसी' का संगीत लॉन्च करेंगे। फिल्म के निर्माता सुहैब इल्यासी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी। इस फिल्म से पहली बार गुलाम अली अभिनय जगत में कदम रख रहे हैं।
रितिक और कंगना ने दिया संकेत, जल्द खत्म करना चाहते हैं विवाद
फिल्म के निर्देशक सुहैब इल्यासी ने कहा, 'गुलाम अली राजधानी दिल्ली में चार अप्रैल को फिल्म का संगीत लॉन्च करेंगे।' इसके साथ ही इल्यासी ने गजल गायक के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा, 'गुलाम अली को महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी शिवसेना से मिली धमकी के कारण फिल्म के संगीत लॉन्च कार्यक्रम को मुंबई से बदलकर दिल्ली में करना पड़ रहा है। हमें आशा है कि सरकार दिल्ली में गुलाम अली को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और यह कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाएगा।'
आपको बता दें कि फिल्म का संगीत लॉन्च 29 जनवरी को मुंबई में किया जाना था, लेकिन शिवसेना के विरोध प्रदर्शन के बाद यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद हाल ही में दिल्ली में भी म्यूजिक लॉन्च होने की खबरे थीं। किसी वजह से वो भी टल गया। गायक मीका सिंह ने दिल्ली में होने वाले गुलाम अली के कार्यक्रम के रद होने पर दुख जाहिर किया था।
अमिताभ बच्चन ने नातिन नव्या को लेकर लोगों को किया सचेत
गुलाम अली ने फिल्म 'घर वापसी' में देशभक्ति गीत को अपनी आवाज दी है। इसके साथ ही वो फिल्म में अभिनय करते भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।