Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने नातिन नव्या को लेकर लोगों को किया सचेत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2016 07:53 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर लोगों को सचेत किया है।

    नई दिल्ली। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर लोगों के सचेत किया है कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ट्विटर पर नहीं हैं और उनके नाम पर बना हुआ ट्विटर अकाउंट फर्जी है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरी नातिन नव्या ट्विटर पर नहीं है। उसके नाम से फेक अकाउंट है।' ये रहा उनका पूरा ट्वीट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन खुद भी धोखा खा गए थे। दरअसल हाल ही में टी-20 वर्ल्डकप के दौरान जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हारी थी, तब नव्या नवेली नंदा नाम के ट्विटर हैंडल से एक प्रेरणादायक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में लिखा गया था, "Before you attempt to beat the odds, be sure you could survive the odds beating you." इस पर अमिताभ बच्चन ने तारीफ करते हुए लिखा, "the grand daughter speaks .. and speaks well … !!!”

    कट्रीना के साथ रणबीर के ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं मां नीतू कपूर!

    आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कई स्टार्स किड्स छाए हुए हैं। इनमें अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या भी शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं उनकी कई बोल्ड तस्वीरें कई बार सुर्खियों का विषय बन चुकी हैं। बिकनी में उनकी एक तस्वीर तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।