रितिक और कंगना ने दिया संकेत, जल्द खत्म करना चाहते हैं विवाद
पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे से उलझे रितिक रोशन और कंगना रनोट अब विवाद का निपटारा चाहते हैं। दोनों पक्षों का कहना है कि मामला बहुत बुरी दशा में पहुंच ग ...और पढ़ें

मुंबई। रितिक रोशन के कंगना रनोट के कथित अफेयर को लेकर खड़ा हुआ विवाद चरम पर पहुंच गया है। एक-दूसरे पर ये चौंकाने वाले आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में खबर है कि रितिक और कंगना अब इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। दोनों अब इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा चाहते हैं।
जी हां, पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे से उलझे रितिक रोशन और कंगना रनोट अब विवाद का निपटारा चाहते हैं। दोनों पक्षों का कहना है कि मामला बहुत बुरी दशा में पहुंच गया। अब इसे खत्म किए जाने की जरूरत है।
फिल्म रिव्यू: काबिल बरखुरदार हैं 'कपूर एंड सन्स'
कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, 'मामला बहुत खराब हो गया है। दूसरे पक्ष के बयान बहुत हल्के हैं। वह मामले को भटका रहे हैं। हम उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हम चाहते हैं कि मामला जल्द से जल्द खत्म हो।'
इधर रितिक और उनके वकील भी इस मामले में नरम हो रहे हैं। वकील दीपेश मेहता ने कहा, 'हम पुलिस से अनुरोध करते हैं कि वह रितिक के नाम से फर्जी इमेल अकाउंट मामले में जांच तेज करे। उम्मीद है कि यह सब जल्द खत्म होगा।'
कपिल शर्मा की बड़ी उपलब्धि, लंदन के मैडम तुसाद में लगेगी मोम का स्टैच्यू
एक दिन पहले रितिक ने कानूनी नोटिस से इतर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मामले में चर्चा में रही ईमेल आइडी उनकी नहीं है। कंगना का नाम लिए बिना उन्होंने यह भी कहा कि उनसे मेरा कोई संबंध नहीं।
कंगना के वकील ने इस बयान को लोगों की सहानुभूति लेने की कोशिश का हिस्सा माना। इस समय कंगना और रितिक दोनों अपने काम के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।